इस आईपीओ ने निवेशकों को पहले ही दिन दिया 32% का मुनाफा

Jupiter Life Line Hospital Listing:आज शेयर बाजार में जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स की एंड्री हो गई है। लिस्टिंग के पहले ही दिन, इस आईपीओ में पैसे लगाने वालों को 32% का फायदा हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इस स्टॉक की मूल्यवर्धन 973 रुपए प्रति शेयर पर हुई है, और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 960 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 735 रुपए प्रति शेयर पर तय हुआ था।

एनालिस्टों के मुताबिक, जबरदस्त सब्सक्रिप्शन आंकड़े, मजबूत ब्रांड प्रतिष्ठा, हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छा सेंटीमेंट, और इक्विटी बाजार में बुलिश सेंटीमेंट के कारण, आज इसकी प्रीमियम लिस्टिंग हो रही है। इसी वजह से निवेशकों को पहले ही दिन में डबल डिजिट रिटर्न मिला है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

कंपनी को कारोबारी साल 2023 में मुनाफा पिछले साल की तुलना में 42.6% बढ़कर 72.9 करोड़ रुपए पर पहुँचा। EBITDA भी सालाना आधार पर 21.7% बढ़कर 892.5 करोड़ रुपए पर है

निवेशकों के द्वारा मिला जबरदस्त रिस्पांस:869 करोड़ रुपए के इस आईपीओ को 63.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) की ओर से इसे 187.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि रिटेल कोटा के लिए रिजर्व कोटों के 7.73 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

एंकर बुक के जरिए इस कंपनी में 39 निवेशकों ने पैसे लगाए। इस लिस्टिंग में सिंगापुर सरकार, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, Fidelity Funds, Goldman Sachs, Nomura Ends, HSBC Global, Florida Retirement System और Natixis International Funds जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कंपनी के फंड का कहां इस्तेमाल होगा: मुंबई की इस हॉस्पिटल चेन ने बताया कि वे इस फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का 510.4 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाएंगे और बाकी बचे फंड्स का इस्तेमाल कॉरपोरेट कामों के लिए किया गया है। कंपनी के पास 31 मार्च तक 476.4 करोड़ रुपए का कर्ज था।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) में, तीन हॉस्पिटलों और पश्चिमी क्षेत्रों में, कुल 1,194 बेड की क्षमता है। मार्च 2023 तक, औसत ऑक्युपेंसी में सुधार होकर 62.61% तक पहुंच गई। इसके पिछले साल की तुलना में, इस समय का आंकड़ा 53.96% पर है। प्रति बेड औसत आय की बात करें, तो कारोबारी साल 2023 तक यह 50,990 रुपए पर पहुंची, जबकि पिछले साल 2022 के समय यह 48,711 रुपए पर थी।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *