2023 में शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं ?

अकसर लोग शेयर मार्केट में सुनकर पैसा लगाना चाहते है लेकिन उन्हें पता नही होता है कि शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं। तो आज आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने से प्रोफिट कमाने तक का सफर पता चल जाएगा।

मैं पिछले कुछ सालों से शेयर मार्केट में निवेश कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद तो मेरे स्टॉक्स ने दोगुना रिटर्न दिया है। आज आपको पता चलेगा की आप भीं शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न कैसे ला सकते है।

अगर आपको लगता है कि शेयर मार्केट से रातों रात करोड़पति हो जाएंगे तो फिर ये मार्केट आपके लिए बिलकुल नहीं हैं। लेकिन आपको लंबे समय में अच्छा खासा पैसा कमाना है तो ये मार्केट आपका है बॉस

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले ये जान लेते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा क्यों लगाएं?

शेयर मार्केट में पैसे क्यों लगाएं ?

आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा कि शेयर मार्केट में पैसा क्यों लगाएं। तो चलिए विस्तार से जानते है।

मान लीजिए आपने एक महीने में 1 लाख रुपए कमाएं। उसमे से ₹10,000 बैंक में रखे और सारा पैसा खर्चा हो गया। सेविंग अकाउंट में बैंक वाले सालाना 2-3% का रिटर्न देते है और अगर आपने FD करवा ली तो आपको 5-6% का रिटर्न मिलेगा।

अब आप सोच रहे होंगे की ये रिटर्न ज्यादा नहीं है लेकिन ठीक ठाक है तो आप गलत हों। अगर आपने इकोनॉमिक्स में Macro Economics पढ़ी होगी तो आप Inflation (महंगाई) के बारे में पढ़ा होगा। इंडिया में अभी के समय में महंगाई 8-10% से बढ़ रही है।

अब आपको अंदाजा लग गया होगा कि मैंने FD वाले रिटर्न को ख़राब क्यों बोला था। अब उस example पे आते है आपकी 10,000 की FD पे आपको 6% के अनुसार 10,600 मिलेगा लेकिन महंगाई 8% से बढ़ने के कारण आपका actual में ₹9800 हुआ। मतलब की आप दो सौ रुपए घाटे में होंगे।

यहीं पे इंट्री होती है शेयर मार्केट कि क्योंकि इसके index का रिटर्न ही 12- 15% सालना है। तो अब आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट में पैसे क्यों लगाएं

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं ?

पहले के समय में शेयर मार्केट में पैसा लगाना बहुत मुश्किल काम था लेकिन आज के समय में Zomato पे पिज्जा ऑर्डर करने से भी आसान हो गया है। तो चलिए जानते है कि शेयर मार्केट के पैसे कैसे लगाएं

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है तो चलिए उन सारी चीज़ों को को एक एक करके जानते हैं।

  • ⏩ बैंक अकांउट
  • ⏩ पैन कार्ड
  • ⏩ आधार कार्ड
  • ⏩ डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट

अगर आपके पास ऊपर के तीनों चीज़े तो आप बिल्कुल फ्री में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है। मेरा डीमैट अकाउंट Upstox के साथ है। मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है आप भी अपना अकाउंट अपस्टाक्स के साथ खोल सकते है।

अगर अकांउट खोलने में दिक्कत आए तो मेरा upstox वाला पोस्ट पढ़ सकते है यहां पे मैंने अकांउट खोलने के बारे के शुरू से अंत तक बताया है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ?

अब शेयर बाजार में निवेश करने के step by step प्रोसेस को जानते है। इसको अच्छे से समझिएगा।

1. Funds जोड़े

upstox या किसी भी ब्रोकर में यही प्रोसेस होता है। सबसे पहले अपने बैंक अकांउट से ब्रोकर के फंड्स में पैसे ट्रांसफर कीजिए। Upstox में नीचे funds का ऑप्शन होता है। उसपे क्लिक करने के बाद add Funds पे क्लिक कीजिए और UPI से पैसा जोड़ दीजिए।

2. शेयर चुनिए

जिन कंपनी के शेयर खरीदने है उसपे क्लिक कीजिए।

3. Buy button

उसके बाद नीचे दिए Buy के बटन पे क्लिक कीजिए।

4. Review Order

यहां पे मैं लॉन्ग टर्म के लिए शेयर ख़रीद रहा हूं। इसलिए मैने product में Delivery और order type में market चुना है। इसके बाद review Order पे क्लिक कीजिए।

5. Last Buy Now

और अंतिम में buy पे क्लिक कीजिए। अगर मार्केट खुला होगा तो आपको शेयर मिल जाएंगे। वर्ना जब मार्केट खुलेगा तो buy हो जायेंगे।

मैं आपको सलाह दूंगा की आप बिना शेयर मार्केट को समझे ट्रेडिंग ना करे , नही तो आपका पूरा पैसा डूबने का चांस होगा।

आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है कि अब आपको शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं का जवाब मिल गया होगा। इस बाजार से अच्छा रिटर्न लाने के लिए शेयर मार्केट को सीखते रहिए, चाहे वो यूट्यूब वीडियो से सीखे या फिर बुक्स पढ़कर सीखे।

अगर आपका भी कोई दोस्त है जो शेयर मार्केट में पैसे लगाना चाहता है लेकिन लगाना नही आता तो ये पोस्ट उनके साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *