बाजार में धमाल मचाने के लिए आज खुल रहा है एक और IPO, जानिए GMP

नमस्कार दोस्तों अगर आप आईपीओ में निवेश करके पैसे बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आज 17 जुलाई 2023 को एक धमाकेदार आईपीओ खुल रहा है। इस आईपीओ और जीएमपी के बारे में जानने से पहले अगर आप ऐसे ही न्यूज सबसे पहले जानना चाहते है तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Netweb Tech IPO News: दोस्तों हार्डवेयर और कम्प्यूटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी Netweb Technologies का आईपीओ आज 17 जून से 19 जून 2023 तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹631 करोड़ पैसा उठाने वाली है। इस आईपीओ के तहत ₹206 करोड़ शेयर का फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर का 85 लाख शेयर OFS (Offer For sale) है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹475-500 तक रखा गया है।

इस आईपीओ में प्रमोटर्स द्वारा 85 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल है। OFS का मतलब होता है की प्रोमोटर्स बिडिंग के माध्यम से आईपीओ में ट्रांसपेरेंट तरीके से अपना शेयर बेच सकते है और कंपनी में अपना हिस्सा कम कर सकते है। जैसे की आज के नए स्टार्टअप में फंडिंग उठाते उठाते प्रोमोटर्स के पास बहुत कम शेयर बच जाता है।

वैसे आपको बता दूं की Netweb Technologies ने आईपीओ आने से पहले 14 जुलाई 2023 को एंकर निवेशक के जरिए ₹189.01 करोड़ की फंडिंग उठाई है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक ₹500 प्रति शेयर के अनुसार 25 एंकर निवेशक को 37.80 लाख इक्विटी शेयर एलोकेशन किया गया है।

Netweb Technologies IPO Details

IPO Open 17 July 2023
IPO Close 19 July 2023
Face Value ₹2
Price ₹475-500
Lot Size 30 Shares
Fresh Issue41,20,000 Share
Offer For sale 85,00,000
Total Issue 1,26,20,000
Issue TypeBook Built IPO
Employee Discount ₹25/share
Listing OnNSE & BSE

रिटेल निवेशक कम से कम इस आईपीओ में ₹15,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹1,95,000 लगा सकते है। अब आईपीओ के GMP प्राइस की बात करे तो टॉप ब्रोकरेज फर्म के अनुसार आज Netweb Technologies IPO का GMP ₹358 पे है। एक्सपर्ट के अनुसार अगर ग्रे मार्केट में ऐसे ही GMP पे ट्रेड था तो आईपीओ की लिस्टिंग 70% से ज्यादा पे हो सकती है।

Latest News

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *