नमस्कार दोस्तों अगर आप अडानी ग्रुप के शेयर में निवेश किए है तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े क्योंकि ग्रुप से जुड़ी बुरी खबर निकलकर आ रही है जिसकी वजह से आज शेयर फोकस में है। अडानी ग्रुप की मुश्किल बढ़ने के बाद शेयर में भारी गिरावट आई है, चलिए पुरा मामला को समझते है।
Adani Share News: दोस्तों अडानी ग्रुप स्टॉक मार्केट में काफी चर्चा में रहने वाला शेयर है। अब फिर से खबर आ रही है की अडानी ग्रुप गड़बड़ी कर रही है जिसकी वजह से आज गुरुवार को अडानी के शेयर काफी फोकस में है। ट्रेडिंग समय में अडानी के सभी शेयर में भारी गिरावट आई है। दरअसल OCCRP (Organized Crime and Corruption Reporting Project) एक ग्लोबल संस्था है जिसने अडानी ग्रुप पे गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। एक मुश्किल खत्म नहीं हुई की दूसरी शुरु हो गई है।
अब OCCRP की रिर्पोट की माने तो अडानी समूह ने खुद के शेयर गुमनाम तरीके से खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट जैसे ही इसमें भी कहा गया है की अडानी ग्रुप की कंपनी फैमिली ने मॉरीशस में शेल कंपनी बनाकर अडानी ग्रुप के शेयर में लाखों डॉलर का निवेश किया गया है। वैसे आपकों बता दू की OCCRP को जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स से फंडिंग मिलती है। जोकि नरेंद्र मोदी को लेकर आलोचना करते रहते है।
इस खबर के आने के बाद अडानी एंटरप्राइज का शेयर 5% से गिरकर ₹2383.75 तक पहुंच गया है, अडानी पोर्ट का शेयर 3.14% से गिरकर ₹793 पे आ गया है। अडानी पॉवर का शेयर 4.58% की कमी के साथ ₹313.35 पे आ गया है। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.35% से गिरकर ₹920.70 पे आ गया है। ऐसे ही अडानी के सभी शेयर में गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े –
- 5 टुकड़ों में बंटने वाला है यह शेयर, पहुंचा ऑल टाइम हाई पे
- Jio Financial के शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, जानिए आगे क्या होगा
- यह कंपनी दे रही है 820% का डिविडेंड, कल है रिकॉर्ड डेट
- इस कंपनी को मिला वंदे भारत का काम, शेयर ने पैसा किया दोगुना
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।