नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको दो ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने महज एक साल के अंदर ही निवेशक का पैसा चार गुना तक कर दिया है। अब बड़ी खबर आ रही है की दोनों कंपनी ने हाथ मिलाकर एक और नई कंपनी बनाई है। अब इससे एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे है की दोनों कम्पनियों का मुनाफा बढ़ सकता है।
Multibagger Stock News: बात ये है की रेलवे से जुड़ी कंपनी Ramkrishna Forgings और Titagarh Wagons की ओर से बड़ी खबर आ रही है की दोनों कम्पनियों ने हाथ मिलाकर एक और नई कंपनी बनाई है। जिसका नाम Ramkrishna Titagarh Rail Wheels ltd है। इस अनुसार से दोनों कम्पनियों को ज्यादा मुनाफा कमाने की उम्मीद है।
Adani Share News:
अब बात करे की यह नई कंपनी आखिर करेगी क्या तो आपको बता दू की दोनों कम्पनियों ने बताया है कि यह कंपनी भारत सरकार के आत्मनिर्भर स्कीम के तहत रेल का पहिया की सप्लाई करेगी।
Ramkrishna Forgings का शेयर आज मगंलवार को 1.63% की बढ़त के साथ ₹392.90 पे ट्रेड कर रही है। शेयर ने बीते एक साल में 149.64% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹398 और लो प्राइस ₹146 तक गया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक महीने में 13.32% का रिटर्न दिया है।
Titagarh Wagons का शेयर आज मगंलवार को 0.95% की बढ़त के साथ ₹419.70 पे ट्रेड कर रही है। शेयर ने बीते एक महीने में 20.58% का रिटर्न दिया है और वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 286.38% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹427.05 और लो प्राइस ₹93.40 है। इस अनुसार से शेयर ने निवेशक के पैसों को चार गुना तक किया है।
ये भी पढ़े –
- सरकार बेचने जा रही है एक और कंपनी, शेयर में आई भयंकर तेजी
- Tesla Power USA से शानदार डील मिलने के बाद, यह पेनी स्टॉक 20% चढ़ा
- Tata की ये 3 कंपनियां देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- Tata का यह मल्टीबैगर शेयर जाएगा ₹8000 के पार, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।