नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको HDFC और इससे जुड़ी नई खबर के बारे में बताने वाला हूं जिसकी वजह से शेयर पे काफी असर पड़ा है और आगे भी पड़ेगा। तो चलिए इस पूरे मामला को आसान भाषा में जानते है।
HDFC Share News: बीते कुछ दिनों से HDFC और HDFC Bank के मर्जर से जुड़ी लगातार खबरे आ रही है। इसी बीच 20 जून 2023 को कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया ने HDFC Life insurance और HDFC ERGO General Insurance company में HDFC (Housing Development & Finance Corporation)को और शेयर खरीदने की अनुमति दे दी है।
Adani Share News:
इस मंजूरी को होते ही एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर का रास्ता और साफ होता हुआ दिख रहा है। साल 2023 के अक्टूबर तिमाही में यह मर्जर होने की संभावना जताई जा सकती है। आपको बता दू कि इससे पहले RBI ने दोनों कंपनीयो ने 50% से अधिक शेयर खरीदारी की मंजूरी दी थी।
CCI के मुताबिक इस मर्जर के बाद दोनों इंश्योरेंस कंपनी का 50% शेयर HDFC अपने पास रखेगी। वैसे आपको बता दू की एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर को भारत का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ट्रांजेक्शन के रूप में देखा जा रहा है।
आज एचडीएफसी बैंक का शेयर 1% की तेजी के साथ ₹1623.50 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1626.65 और लो प्राइस ₹1611 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 20.27% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1734.45 और लो प्राइस ₹1318.50 रहा है।
आज बुधवार को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 1.43% की बढ़त के साथ ₹652.90 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹659.95 और लो प्राइस ₹644 है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 15% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹659 और लो प्राइस ₹457.80 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इन 3 FMCG शेयर ने एक महीने में कराया तगड़ा मुनाफा, जानिए डीटेल्स
- Tata के इस शेयर में आई रिकॉर्ड तेजी, शेयर पहुंचा 52 सप्ताह के हाई पे
- एक्सपर्ट के अनुसार अडानी का यह शेयर जाएगा ₹2700 पे, अभी मिल रहा है सस्ता
- Adipurush फिल्म की वजह से, इस शेयर का हाल हुआ बेहाल
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।