Adipurush फिल्म की वजह से, इस शेयर का हाल हुआ बेहाल

नमस्कार दोस्तों जब से आदिपुरुष का टीजर आया था तभी से ही फिल्म को लेकर विवाद खड़े होना शुरु हो गए थे और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी, तब तो ऑडियंस में बवाल मच गया है। लोग इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे है। इस वजह से इससे जुड़ी शेयर पे काफी असर पड़ा है।

Stock Market News: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म Adipurush बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पे मार खाना शुरु हो गई है। शुक्रवार को तबातोर कमाई के बाद अब मंगलवार को फिल्म की कमाई में सुस्ती छा गई है। फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पे मात्र ₹20 का कलेक्शन किया था। इन सभी का असर फिल्म से जुड़ी कंपनी PVR Inox के शेयर पे पड़ा है। शुक्रवार से यह शेयर गिरता जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

आपको बता दू की 16 जून दिन शुक्रवार को आदिपुरूष रिलीज हुई थी और इसी दिन पीवीआर के शेयर में 4% की गिरावट आई थी। उसके बाद शनिवार और रविवार को मार्केट बंद था और अब आज मंगलवार को भी शेयर में गिरावट आई है।

आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी विवाद खड़े हुए है। वहीं पे भारत का पड़ोसी देश नेपाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। भारत में भी अलग अलग जगह पे फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। कुछ थिएटर में तोड़ फोड़ की खबरे भी आई है। हालांकि फिल्म के डायलॉग को बदला जा रहा है, फिर भी विरोध कम होने वाला नहीं है।

आज मंगलवार को PVR Inox का शेयर 1.66% से गिरकर ₹1399.10 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1430.70 और लो प्राइस ₹1391.05 है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 15.78% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2214.85 और लो प्राइस ₹1336.40 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *