सरकारी बैंक के शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश, निवेश करो हो जाओगे मालामाल

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे सरकारी बैंक के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसमें निवेश करके आप मालामाल हो सकते है ऐसा एक्सपर्ट का मानना है। दरअसल अभी बैंक का शेयर ₹328 के आस पास में ट्रेड हो रहा है और वही पे एक्सपर्ट ने ₹420 के पार टारगेट प्राइस रखा है। इस बैंक का CASA रेश्यो 31% है।

Stock Market News: स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए हर निवेशक को एक अच्छे स्टॉक की तलाश होती है अगर आप भी शेयर की तालाश में है मैं आपकों बता दूं की ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेशियल सर्विसेज ने Canara Bank के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। फिलहाल शेयर ₹328 के आस पास ट्रेड हो रहा है और वहीं पे एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹425रखा है। इसका मतलब अभी शेयर में 30% की बढ़त संभव है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

इसी के साथ 14 एनालिस्टो में से 6 ने केनरा बैंक का शेयर तुरंत खरीदने की सलाह दी है। 2 ने होल्ड करने के लिए कहा है और 3 ने बाय रेटिंग दिया है। वहीं पे निवेशक के लिए खुशी की बात है की कंपनी का डिविडेंड हिस्ट्री अच्छा है। इस साल जून में कंपनी ने 120% का डिविडेंड बांटा था और इसे पहले 2022 में 65% का डिविडेंड दिया था। मैं आपको बता दूं की डिविडेंड फेस वैल्यू पे दिया जाता है।

Canara Bank Share Fundamentals

Market Cap₹59,503 करोड़
PE Ratio (TTM)4.91
PB Ratio 0.85
ROE 17.14%
ROCE15.05%
EPS (TTM)₹66.79
Face Value₹10
Book Value ₹383.88
Div. Yield 3.66%
Promoter Holding 62.93%
Sales Growth 16.68%
Profit Growth 86.74%

फिलहाल Canara Bank का शेयर बीना किसी हलचल के ₹328 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 47.78% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का उच्चतम स्तर ₹351.40 और न्यूनतम स्तर ₹207.50 रहा है। इसी के साथ शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस 2010 में ₹821.12 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *