नमस्कार दोस्तों अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न कमाने की सोच रहे हो तो मैं आज आपके लिए एक खुसखबरी लाया हूं। दरसल बात ये है की स्टॉक मार्केट के एक्स्पर्ट के अनुसार ऐसे 3 शेयर है जोकि काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है, तो चलिए उन शेयर के बारे में जानते है। वैसे आपको बता दू की किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर लीजिए।
Multibagger Stock: मैंने आपसे पहले भी कहा था कि किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। तो चलिए एक्सपर्ट अनुसार बढ़ने वाले तीनों शेयर के बारे में जानते है।
Adani Share News:
Zomato Share: पहली कंपनी है जोमैटो जिसके आईपीओ में लिस्टिंग गैन से बहुत सारे निवेशक पैसा कमाए लेकिन होल्ड करने वाले को बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। अब मोर्गन स्टेनली के अनुसार जोमेटो का शेयर ओवरवेट है और इसका टारगेट प्राइस ₹85 रखा है।
जोमैटो का शेयर अभी के समय में 0.74% तेजी के साथ ₹75.05 पे ट्रेड कर रही है। शेयर ने बीते एक महीने में 16.68% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 10.95% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹75.45 और लो प्राइस ₹40.60 है। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹169 है।
HUL Share: इंडिया की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर पे Macquarie का दावा है यह शेयर आउटपरफॉर्म करेगी। वहीं पे इसका टारगेट प्राइस ₹3050 रखा है। जोकि फिलहाल ₹2700 पे है।
अभी के समय में HUL का शेयर 0.34% की कमी के साथ ₹2707 पे ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने बीते एक साल में 23.63% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2741.60 और लो प्राइस ₹2100 है।
Maruti Suzuki Share: तीसरी शेयर है मारुति सुजुकी की जिसपे एक्सपर्ट काफी बुलिश है। एक्सपर्ट Nomura के मुताबिक यह शेयर न्यूट्रल पे है। इसका टारगेट प्राइस ₹9659 रखा है। आपको बता दू की कंपनी ने महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए Jimny लॉन्च किया है।
इसका शेयर फिलहाल 0.34% की कमी के साथ ₹9674.65 पे ट्रेड कर रही है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 23% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹9800 और लो प्राइस ₹7625.15 है। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹9996.40 है।
ये भी पढ़े –
- Atal Pension धारकों के लिए बड़ी खबर मिल सकता है ज्यादा पेंशन, जानिए कैसे
- जानिए कब आ रहा है Tata Technologies का आईपीओ, साथ में GMP भी
- स्टॉक मार्केट के नए फैसले से अडानी ग्रुप के इन शेयर पे पड़ेगा बड़ा असर
- बोनस शेयर देने का ऐलान करते ही टूट पड़े निवेशक, शेयर बना रॉकेट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।