पैसा रखिए तैयार खुलने जा रहा है इस कंपनी का आईपीओ

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर पैसा कमाने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि 20 जून 2023 को एक कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। आईपीओ में निवेश करके लिस्टिंग मुनाफा कमाया जा सकता है। वैसे आपको बता दूं की बीते वर्ष में नए नए स्टार्टअप के आईपीओ फ्लॉप रह चुके है।

Latest IPO News: कुछ महीनों से लगातार आईपीओ आ रहे है ऐसे ही 20 जून 2023 को HMA Agro Industries का आईपीओ खुलने वाला है। वैसे आपको बता दी की जब कोई कंपनी पहली बार अपना शेयर आम निवेशक में सेल करती है तो उन्हें आईपीओ लाना होता है, जिसे प्राइमरी मार्केट लाया जाता है और शेयर लिस्ट होने के बाद सेकेंडरी मार्केट में ट्रेड होने लगता है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

अब आपको बता दू की एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ 19 जून 2023 को एंकर निवेशक के लिए खुलेगा। इसके बाद 20 जून से 23 जून आम निवेशक पैसा लगा पाएंगे। वहीं पे इस आईपीओ का साइज ₹480 करोड़ या है। जिसमें ₹430 करोड़ का शेयर OFS (offer for sale) होंगे और ₹50 करोड़ का शेयर न्यू इश्यू है। यह कंपनी NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पे लिस्ट होगी।

HMA Agro IPO Price band details

IPO Open 20 जून 2023
IPO Close 23 जून 2023
IPO Size ₹480
Allotment 29 जून 2023
Refunds 30 जून 2023
Credit to Demat Account 3 जुलाई 2023
Listing Date 4 जुलाई 2023

इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम से कम एक लॉट यानि कि 25 शेयर खरीदने होंगे और उसकी कीमत होगी ₹14,625 होगी। रीटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद पाएंगे जिसकी कीमत ₹1,90,125 होगी।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *