अडानी के इस शेयर पे विदेशी निवेशक हुए मेहरबान, शेयर में आई भयंकर तेजी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे विदेशी निवेशक काफी मेहरबान है। आज शेयर में जबरदस्त उछाल आई है, इसी के साथ शेयर ₹1000 के पार पहुंच गया है। तो अब चलिए शेयर के बारे में अच्छे से जानते है।

Adani Share News: दोस्तों अगर आप अडानी ग्रुप की कंपनी में निवेश करते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है आज यानि की मंगलवार को Adani Green Energy के शेयर में भयंकर तेजी आई है। दरअसल शेयर में तेजी की वजह ब्लॉक डील को बताई जा रही है। आज शेयर 4.6% की बढ़त के साथ ₹1014.80 पे पहुंच गया है। तो फिर अब चलिए डील के बारे में जानते है।

Follow on Google NewsFollow

शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर unit Infinite Trade & investment ने कंपनी का 2.80% शेयर कुल 4131 करोड़ रुपए में बेचे है। यह डील कल यानि की सोमवार किया गया था। मार्केट से मिली जानकारी के अनुसार Qatar Investment Authority की सब्सिडियरी आईएनक्यू होल्डिंग ने अडानी ग्रीन एनर्जी में 2.68% शेयर खरीदा है। इसका मतलब कंपनी ने कुल 4.26 करोड़ शेयर खरीदी है।

इसी के साथ आपको बता दूं की इसी पहले क्यूआईए ने वर्ष 2020 में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी Adani Electricity Mumbai ltd में 25.10% की हिस्सेदारी खरीदी थीं।

Adani Green Share Fundamentals

Market Cap₹1,57,745 करोड़
Entreprise Value ₹1,70,983 करोड़
PE Ratio (TTM)0
PB Ratio 33.54
ROE -10.21%
ROCE4.34%
Debt ₹13,804 करोड़
EPS (TTM)₹-4.20
Face Value₹10
Book Value ₹29.69
Div. Yield 0
Promoter Holding 56.27%
Sales Growth -28.51%
Profit Growth -465.52%

आज यानि की मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर फिलहाल 2.21% की बढ़त के साथ ₹987.20 पे ट्रेड कर रहा है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹1014.80 और लो प्राइस ₹973.40 रहा है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹2572 और न्यूनतम स्तर ₹439.10 रहा है। इस बीच शेयर ने नेगेटिव 55% का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *