नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं इसी सप्ताह में बोनस शेयर देने का ऐलान करेगी। यह खबर मार्केट में आते ही आज शेयर 20% तक चढ़ गया है और शेयर में अपर सर्किट लगा है। वैसे आपको बता दू की कंपनी बोनस शेयर देने के साथ स्टॉक स्प्लिट भी कर सकती है।
Bonus Share News: आज मैं आपको Maan Aluminium ltd के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। ₹337 करोड़ की स्मॉल कैप मार्केट वाली कंपनी बोनस शेयर देने का ऐलान करने वाली है। इस खबर के आते ही आज मगंलवार को शेयर में अपर सर्किट लगा है। शेयर 19.98% से बढ़ा है।
Adani Share News:
आपको बता दू की Maan Aluminium लिमिटेड के बोर्ड मेंबर की मीटिंग 9 जून 2023 को होने वाली है। शेयर में तेजी आने की वजह बोर्ड मीटिंग को ही बताया जा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है की इस दिन कंपनी बोनस शेयर देने के ऐलान कर सकती है और साथ में स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान कर सकती है।
स्टॉक मार्केट को कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 9 जून को बोर्ड मीटिंग बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट मामले को लेकर ही रखी गई है। आपको बता दू की वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 131% से बढ़ा है। वहीं पे कंपनी का रेवेन्यू 42% से बढ़ा है।
मंगलवार को Maan Aluminium का शेयर 19.98% से बढ़कर ₹299.30 पे जाकर बंद हुआ है। इस बीच शेयर का लो प्राइस ₹266 रहा है। खास बात ये है की शेयर ने बीते एक सप्ताह में 24.69% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 149% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹299.30 और लो प्राइस ₹100.10 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इन 4 कंपनियों ने डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानिए डीटेल्स
- Tata का यह शेयर इस सप्ताह रॉकेट की गति पकड़ेगा, जानिए डीटेल्स
- यह मल्टीबैगर कंपनी देने जा रही है 4 बोनस शेयर, जानिए डीटेल्स
- एक सप्ताह से रॉकेट बने शेयर में आज आई भयंकर तेजी
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।