यह कंपनी करने जा रही है शेयर बायबैक, कमाई का बड़ा मौका

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि खुद का शेयर खरीदने वाली है और इसे स्टॉक मार्केट में शेयर बायबैक करना कहा जाता है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट जारी कर दिया है और कुल ₹12,000 का शेयर बायबैक करेगी।

Wipro Share Buyback News: भारत के आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने शेयर बायबैक करने का फैसला लिया है। इस हिसाब से कंपनी आम निवेशक को तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका दे रही है। कंपनी ने शेयर बायबैक करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज यानि की BSE और NSE को सूचना दी है। इसके रिकॉर्ड डेट तय कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

जब कोई कंपनी खुद का शेयर खरीदती है तो उसे शेयर बायबैक करना कहा जाता है। कंपनी को शेयर बायबैक करने के लिए ओपन मार्केट से खरीदना होता है या फिर टेंडर रूट के जरिए करती है। यह आईटी कंपनी 2 सालों के बाद शेयर बायबैक करने वाली है। जोकि कुल ₹12,000 करोड़ का शेयर खरीदेगी।

अब मैंने आपको कहा था कि आपके पास कमाई का मौका है तो आपको बता दू की जब भी कोई कंपनी खुद का शेयर मार्केट से खरीदती है तो वो प्रीमियम पे खरीदती है। इसका मतलब ये हुआ की अगर शेयर की कीमत मार्केट में ₹100 है तो कंपनी इससे ऊपर पे ही बायबैक कर सकती है।

इससे पहले विप्रो ने 2020 में ₹9500 करोड़ इस शेयर बायबैक किया था। वहीं पे कंपनी ने पहली 2019 में ₹10,500 करोड़ का शेयर बायबैक किया था। वैसे आपको बता दू की जब कोई कंपनी खुद का शेयर खरीदती है तो इससे ये जाहिर होता है की प्रमोटर्स को कंपनी पे काफी भरोसा होता है। इस वजह से निवेशक भी खुश होते है।

Wipro Share Buyback Details

Issue Size ₹12,000
Total Share 26,96,62,921शेयर
Buyback Price ₹445/share
Record Date 16 june 2023
% of Total Share 4.91%

शुक्रवार को Wipro का शेयर 0.54% की कमी के साथ ₹404.95 पे बंद हुआ था। शेयर ने बीते एक महीने में 5.25% ऊपर चढ़ा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 14.42% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹476.15 और लो प्राइस ₹352 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *