नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप और हिंडेनबर्ग के मामले के बारे में बताने वाला हूं और इसपे गौतम अडानी ने एजीएम में अपनी बात रखी है। गौतम अडानी की राय जानने से पहले अगर आप ऐसे ही न्यूज सबसे पहले जानना चाहते है तो आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News:
Adani Hindenburg Saga: दोस्तों जनवरी 2023 में अमरीकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडेनबर्ग ने अडानी के ऊपर रिपोर्ट पब्लिश की थी। जिसके बड़ा अडानी के सभी शेयर धाराम से नीचे गिरे थे। जिसके ऊपर अडानी ग्रुप के चीफ गौतम अडानी ने मंगलवार को AGM (Annual General Meeting) में कहा की इस रिपोर्ट के जरिए अडानी ग्रुप की छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। यह रिपोर्ट गलत सूचनाओं के आधार पे बनाई गई थी और इसमें उन्होंने अपने फायदे को देखते हुए रिपोर्ट बनाई थी।
गौतम अडानी जी ने कहा की इस रिपोर्ट के आने के वावजूद कमेटी को किसी भी प्रकार की रेगुलेटरी फेल्योर का सामना नहीं करना है। आज गौतम अडानी एनुअल जनरल मीटिंग वर्चुअली अटेंड कर रहे थे। उन्होंने कहा की हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट का मकसद शेयर के प्राइस को नीचे गिराकर मुनाफा कमाना था, और हिंडेनबर्ग ने बहुत मुनाफा कमाया भी है।
आपको बता दू की रिर्पोट आने के समय में अडानी एंटरप्राइजेज का FPO आया था जोकि ₹21,000 करोड़ का था। गौतम अडानी ने कहा की निवेशकों के हित में रहकर हमने fully Subscribed FPO को वापस ले लिया था। इसी के साथ उन्होंने बुरे समय के साथ देने वाले शेयरहोल्डर को ध्यानवाद कहा है।
उन्होंने कहा ऐसे खराब समय में भी हमने विदेशों से अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट लेकर आए है। इसी के साथ साथ वर्ल्डवाइड किसी भी रेटिंग एजेंसी ने रेटिंग में कटौती नहीं की है। उन्होंने कहा की वित्त वर्ष 2023 के दौरान टोटल इनकम 85% से बढ़कर ₹2.62 लाख करोड़ पे पहुंच गई है।
आज अडानी ट्रांसमीशन का शेयर 2.41% की बढ़त के साथ ₹789 पे ट्रेड कर रहा है। अडानी एंटरप्राइज का शेयर 0.48% की बढ़त के साथ ₹2421.95 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.40% की बढ़त के साथ ₹978.80 पे ट्रेड कर रहा है।
Latest News
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।