अडानी ग्रुप के इस शेयर में जमकर लग रहा है पैसा, शेयर में आएगी तेजी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताने वाला हूं जिसपे म्यूचुअल फंड्स काफी बुलिश नजर आए है और जून महीने में जमकर खरीदारी की है। तो चलिए उन शेयर के बारे में जानते है लेकिन उससे पहले अगर आप ऐसे ही न्यूज सबसे पहले जानना चाहते है तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Adani Share News: अडानी ग्रुप की कंपनी से म्यूचुअल फंड्स काफी दूर रहते थे लेकिन अब खबर निकलकर आ रही है कि बीते महीने जून में म्यूचुअल फंड्स ने अडानी ग्रुप के शेयर में जमकर पैसा निवेश किया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के रिसर्च के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी में AMC (Assets Management Company) ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। पहले इन कंपनी में निवेश करने से पीछे भागते थे, अब वो ही निवेश कर रहे है।

आपको बता दू की हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी के शेयर में कोई भी पैसा लगाना नही चाहता था लेकिन उसी समय GQG पॉर्टनर ने अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में शेयर बढ़ाया, जिसकी वजह से निवेशक को उत्साह मिला। वैसे अडानी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग की रिर्पोट को खारिज कर दिया था।

इस साल मई 2023 में म्युचुअल फंड के पास अडानी ग्रुप के 14 लाख शेयर्स थे जिनकी वैल्यू ₹136 करोड़ की थी। वहीं पे जून में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 18 लाख शेयर्स हो गई जिनकी वैल्यू ₹167 करोड़ है। फिर इसी तरह म्यूचुअल फंड्स ने अडानी ट्रांसमिशन में 15 लाख शेयर की खरीदारी हुई की है।

अभी के समय में अडानी ग्रीन का शेयर 0.21% की कमी के साथ ₹963.10 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 57.94% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2572 और लो प्राइस ₹439.10 रहा है। अभी अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 0.11% की कमी के साथ ₹753.25 पे ट्रेड कर रहा है। शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 72.58% का रिटर्न दिया है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹4236.75 और लो प्राइस ₹631.50 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *