नमस्कार दोस्तों आज सप्ताह के अंतिम करोबारी दिन शुक्रवार को अडानी ग्रुप के सभी शेयर धाराम से नीचे गिरे जिसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है। दरअसल फिर से अडानी ग्रुप के ऊपर हिंडेनबर्ग रिपोर्ट का असर पड़ना शुरू हुआ है चलिए इस बारे ने विस्तार से जानते है।
Adani Share News: हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जिस तरह से अडानी ग्रुप के शेयर नीचे गिरे तो ऐसा देखकर नही लग रहा था की इतनी जल्दी फिर से उपर आयेंगे लेकिन कुछ शेयर काफी तेजी से रिकवरी करना शुरु कर दिए थे। लेकिन अब फिर से खबर आ रही है की अडानी ग्रुप में निवेश करने वाले अमरीकी निवेशक से जांच पड़ताल की जा रही है।
Adani Share News:
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के कंपनी में ज्यादा होल्डिंग रखने वाले अमरीकी निवेशक से जांच पड़ताल किया गया है। वैसे इस आपको पता होगा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अमेरिका ही है।
ब्लूमबर्ग को इस बारे में रिपोर्ट देने वाले ने अपने नाम न बताने पे शर्त दी हुई है। इसी व्याक्ति ने ये सारी खबर दी है। रिर्पोट के अनुसार Brooklyn में स्थित यूएस अटॉर्नी अडानी ग्रुप में निवेश करने वाले बड़े निवेशक से जांच पड़ताल की जा रही है।
इस खबर के आने की वजह से अडानी ग्रुप के सभी शेयर धाराम से नीचे गिरे है। आपको बता दू की अडानी एंटरप्राइज का शेयर 6.64% गिरा है। अडानी पॉवर 5.5% , अडानी ट्रांसमिशन 5.85%, अडानी विल्मर 3%, अडानी पोर्ट 4.4% नीचा गिरा है।
ये भी पढ़े –
- बोनस शेयर देने जा रही है यह कंपनी, शेयर बना रॉके
- एक्सपर्ट के अनुसार ये शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा, जानिए डीटेल्स
- यह मल्टीबैगर शेयर एक ही दिन में 10% चढ़ा, फंड जुटाने जा रही है कंपनी
- HDFC के शेयर पे आ रही है की बड़ी खबर, सीधा पड़ेगा शेयर पे असर
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।
Good