नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको रेलवे से जुड़ी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि आज 20% तक चढ़ गया है और इस शेयर ने मात्र 6 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। फिलहाल सभी रेलवे का शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पे पहुंच गई है।
Railway Share News: यह वो समय है जब वो निवेशक मुस्कुराहट से भरा हुआ हैं जिन्होंने रेलवे और उससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर अपना दांव लगाया है। नई दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने खाड़ी देशों और यूरोप के साथ एक महत्वपूर्ण रेल-बंदरगाह इकोनॉमिक कॉरिडोर की डील पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कॉरिडोर को कोरोना महामारी के बाद नई वैश्विक आर्थिक प्रणाली में महत्वपूर्ण सप्लाई चेन के रूप में देखा जा रहा है। इस डील के साथ ही, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से ध्यान देने का फैसला हुआ है।
इसके परिणामस्वरूप, रेलवे संबंधित कंपनियों के शेयर सोमवार को 20 फीसदी तक उछल गए। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 20 फीसदी की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले 6 महीनों में ही अपने निवेशकों को दोगुना कर दिया है। इसके बाद, इरकॉन के शेयरों की मूल्य 160.35 रुपये पर नए 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, रेल विकास निगम के शेयर भी 16.98 फीसदी बढ़कर 191.75 रुपये के नए 52-हफ्ते उच्च स्तर पर बंद हुए हैं। इस शेयर ने पिछले 5 महीनों में निवेशकों को पैसे का दोगुना किया है।
इसके अलावा, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के कुछ ही देर में 10 फीसदी के अपने ऊपर की सीमा में बंद हो गए। IRFC, जो भारतीय रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए वित्त प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी है, ने इस साल की शुरुआत से अबतक निवेशकों को करीब 157.75% का रिटर्न दिया है।
इसी के साथ आपको बता दूं की RVNL का शेयर 16.36% की बढ़त के साथ ₹189.50 पे बंद हुई है। इस दौरान शेयर का उच्चतम स्तर ₹191.75 रहा है जोकि शेयर का 52 सप्ताह का हाई प्राइस है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹32.85 रहा है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप के शेयर ने मारी लंबी छलांग, सस्ता शेयर बना रॉकेट
- एक्सपर्ट के अनुसार ये 3 शेयर कर सकते है मालामाल, जानिए डीटेल्स
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 3 महीने में पैसा किया दोगुणा, जानिए डीटेल्स
- 10 टुकड़ों में बंटने वाला है यह फार्मा शेयर, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।