स्मॉल कैप कंपनी दे रही है 4 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट आया नजदीक

नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी बोनस शेयर देने वाले शेयर की तालाश में है तो आज मैं आपको एक ऐसी ही स्मॉल कैप सर्विस वाली कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि योग्य निवेशक को 4 बोनस शेयर देने वाली है, इसी के साथ शेयर ने बहुत तगड़ा रिटर्न दिया है। तो चालिए कंपनी के बारे में जानते है।

Bonus Share News: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अकसर बोनस शेयर देने वाली कंपनी की तलाश होती है तो आज मैं आपको स्मॉल कैप कंपनी Focus Business Solution ltd के बारे में बताने वाला हूं। कंपनी ने बताया है की वो योग्य निवेशक को 4:5 के रेश्यो में बोनस शेयर देगी जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ किसी शेयरहोल्डर के पास 5 शेयर्स है तो उन्हें और 4 बोनस शेयर फ्री में दिया जाएगा।

Follow on Google NewsFollow

फोकस बिजनेस सोल्यूशन ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है की SEBI, 2015 एक्ट 42 के अनुसार कंपनी ने शेयरहोल्डर को 4:5 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। जिसके लिए 23 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। आपकों बता दी की कंपनी की 16वीं एनुअल जनरल मीटिंग में बोनस शेयर देने का अप्रूवल मिला है।

Focus Business Share Fundamentals

Market Cap₹21.44 करोड़
PE Ratio (TTM)48.93
PB Ratio 5.57
ROE 12.02%
ROCE16.10%
EPS (TTM)₹1.97
Face Value₹10
Book Value ₹17.33
Div. Yield 0.39%
Promoter Holding 71.11%
Sales Growth 32.49%
Profit Growth 133.21%

इसी के साथ आपको बता दूं की Focus Business Solution के शेयर ने बीते एक साल में 160.81% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वही पे शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹113.52 और न्यूनतम स्तर ₹26.50 रहा है। फिलहाल शेयर ₹97 पे है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *