एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो ₹195 का शेयर, होगा 50% से ज्यादा का फायदा

नमस्कार दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोच रहे है तो आज मैं आपको ₹200 से कम वाले एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि आने वाले समय में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है, तो अब चलिए इस शेयर के बारे में जानते है।

Stock Market News: इस आर्टिकल में आपकों इंजीनियरिंग प्रोक्योरिमेंट एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 90 सालों से कम कर रही है कंपनी ITD Cementation India Ltd के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। वैसे आपको बता दूं की इसकी पैरेंट कंपनी Italian – Thai Development Public Company Limited है। आपकों बता दू की कल यानि की बुधवार को ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया जिसके बाद आज शेयर 8.67% की तेजी के साथ ₹212.55 पे ट्रेड हो रहा है।

Follow on Google NewsFollow

अब एक्सपर्ट की बात करे तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने 9 अगस्त 2023 को एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसमे आईटीडी सीमेंटेशन का टारगेट प्राइस बताया है। नुवामा के अनुसार शेयर ₹296 तक जा सकता है। इसी के साथ लंबी अवधि के साथ शेयर को buy रेटिंग भी दिया है। अभी के शेयर प्राइस के अनुसार और 50% तक शेयर में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा सकती है। अगर शेयर ₹296 पे जाती है तो वो 52 सप्ताह का हाई प्राइस होगा।

ITD Cementation India share Fundamentals

Market Cap₹3360 करोड़
PE Ratio (TTM)22.95
PB Ratio 2.61
ROE 10.49%
ROCE18.71%
EPS (TTM)₹8.52
Face Value₹1
Book Value ₹75.08
Div. Yield 0.38%
Promoter Holding 46.64%
Sales Growth 43.86%
Profit Growth 80.55%

आज यानि की गुरुवार को आईटीड Cementation का शेयर 8.67% की तेजी के साथ ₹212.55 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹199 और न्यूनतम स्तर ₹83.30 रहा है। इस दौरान शेयर ने 130.66% का रिटर्न दिया है। वही पे शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹235.20 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *