अदाणी ग्रुप की कंपनी Adani Total Gas के शेयर में सोमवार को शुरुआती तेजी दिखने को मिली. आज शुरुआती कारोबार में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 2% की बढ़त के साथ 648 के स्तर कामकाज करते नजर आया. दरअसल, कंपनी को नए ऑर्डर मिलने के बाद आज इस स्टॉक में तेजी नजर आ रही है. कंपनी को 500 टन प्रति दिन की क्षमता वाले बायो-सीएनजी (CBG) की डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंसिंग और मैनेज करने के लिए ऑर्डर मिला है।
कंपनी को ये ऑर्डर PPP मॉडल के तहत गुजरात के अहमदाबाद स्थित ग्यासपूर के लिए मिला है. अदाणी टोटल गैस को ये ऑर्डर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 16 सिंतबर को एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑर्डर की साइज 130 – 150 करोड़ रुपए है. अदाणी टोटल गैस को ये ऑर्डर 20 सालों के लिए मिला है. कंपनी ने यह भी बताया कि CBG प्लांट लगाने और 500 TPD कचरे के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जमीन भी मुहैया कराएगी।
बड़े निवेश पर काम कर रही कंपनीअदाणी टोटल गैस ने हाल ही में जारी एक सालाना रिपोर्ट में बताया था कि वो अगले 8 से 10 साल में हो 18,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपए तक के निवेश की योजना बना रही है. कंनपी सीएनजी रिटेल बिक्री का दायरा ऑटो मोबाइल और घरों में पाइप गैस से बढ़ाकर इंडस्ट्रीज तक में बढ़ाएगी.कारोबारी साल 2024 की पहली तिमाही में अदाणी टोटल गैस का मुनाफा तिमाही आधार पर 9% तक बढ़ा था. CNG की बिक्री बढ़ने की वजह से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली. ये कंपनी कई भारतीय शहरों में पाइप्ड गैस के डिस्ट्रीब्युशन का भी काम करती है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 150 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
Adani Total Gas share Fundamentals
Market Cap | ₹1,77,271 करोड़ |
PE Ratio (TTM) | 6.49 |
PB Ratio | 3.10 |
Industry PE | 7.84 |
EPS (TTM) | ₹44.30 |
Face Value | ₹10 |
Book Value | ₹92.89 |
Div. Yield | 8.43% |
Debt to Equity | 0.08 |
फिलहाल अडानी टोटल गैस का शेयर 0.80% तक चढ़ गया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹648.45 और लो प्राइस ₹640 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 82.42% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹4000 और न्यूनतम स्तर ₹620.05 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इस आईपीओ ने निवेशकों को पहले ही दिन दिया 32% का मुनाफा
- शानदार तिमाही प्रदर्शन की वजह से शेयर चढ़ा 15%, 6 महीने में पैसा किया डबल
- एक सप्ताह में शेयर 60% का दिया रिटर्न, अब एक्सपर्ट कह रहे है ₹200 के पार जाएगा भाव
- गौतम अडानी दे रहे सीधा टक्कर Suzlon Energy और मुकेश अंबानी को
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।