नमस्कार दोस्तों आज मैं अडानी ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसमें निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी काफी बढ़ाई है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने शेयर के भारी गिरावट आई थी लेकिन अब शेयर में काफी सुधार आया है। वैसे शेयर के बारे में जानने से ऐसी ही न्यूज सबसे पहले जानने के लिए व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News:
Adani Share News: दोस्तों अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में विदेशी निवेशक अपनी हिस्सेदारी काफी बढ़ाई है। हिंडेनबर्ग को रिपोर्ट आने के बाद शेयर में भारी गिरावट आई थी लेकिन अब शेयर में सुधार दिखाई दे रहा है। वैसे आपको बता दूं की हिंडेनबर्ग रिपोर्ट से जुड़ी संकटे खतम नहीं हुई, फिर भी जून तिमाही में FII ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। आपको बता दूं की मार्च तिमाही में FII की कुल हिस्सेदारी 17.75% थी जोकि अब जून तिमाही में बढ़कर 19.34% हो गई है।
आपको बता दू की जून तिमाही के अंत तक अडानी एंटरप्राइज में विदेशी निवेशक और GQG पार्टनर्स ने कुल अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी में एक अरब डॉलर का निवेश किया है। तो इस अनुसार से GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप में तीसरी बार निवेश किया है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद शेयर धाराम से नीचे गिरने समय पहली बार जीक्यूजी पार्टनर्स ने निवेश किया था। इस समय जीक्यूज पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइज और 4 कंपनी में ₹15,000 निवेश किया था।
वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में GQG Partners का अडानी एंटरप्राइज में कुल 1.43% शेयर था। जोकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानि की जून तिमाही में 2.67% हो गई है। Goldman Sachs GQG Partners International Opportunities Fund के पास अडानी एंटरप्राइज का 1.61% शेयर है। वहीं पे GQG Partners Emerging Markets Equity फंड के पास 1.06% शेयर है।
आज अडानी एंटरप्राइज का शेयर 0.28% की बढ़त के साथ ₹2423.75 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का हाई प्राइस ₹4190 और लो प्राइस ₹1017.45 रहा है। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.61% की बढ़त के साथ ₹979.65 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का हाई प्राइस ₹2572 और लो प्राइस ₹439.10 रहा है।
Latest News
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।