यह सरकारी कंपनी देने वाली है 100% का डिविडेंड, हो जाओ तैयार

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी सरकारी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसमें हुए 25 अगस्त को AGM में निवेशकों को 100% डिविडेंड देने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। अगर आप भी सरकारी कंपनी में निवेश करते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े।

Share Dividend News: भारत सरकार की मणिरत्न कंपनी IRCTC (Indian Railway Catering Tourism corporation ltd ने कल यानि की 25 अगस्त 2023 को हुए AGM (Annual General Meeting) में शेयरहोल्डर को 100% के डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है। यह खबर स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के हवाले से पता चली है। इस अनुसार से कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 275% का डिविडेंड दी है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी अपने योग्य शेयरहोल्डर को ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पे 100% का डिविडेंड देगी। इसका मतलब प्रत्येक शेयर पे ₹2 के डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार कंपनी कुल ₹160 करोड़ का डिविडेंड बांटने वाली है। आपकों बता दूं की 18 अगस्त को रिकॉर्ड डेट रखा गया था और अब कंपनी के मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान हो जाएगा।

IRCTC Share Fundamentals

Market Cap₹52,660 करोड़
PE Ratio (TTM)53.05
PB Ratio 19.43
ROE 46.26%
ROCE63.01%
EPS (TTM)₹12.41
Face Value₹2
Book Value ₹33.88
Div. Yield 0.83%
Promoter Holding 62.40%
Sales Growth 88.52%
Profit Growth 52.51%

कल यानि की शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 0.20% की कमी के साथ ₹658.25 पे बंद हुआ है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹670 और लो प्राइस ₹651 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 8.40% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम ₹774.90 और न्यूनतम स्तर ₹557.10 रहा है। इसी के साथ शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹1279.25 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *