यह सरकारी कंपनी देने जा रही है डिविडेंड और साथ करेगी स्टॉक स्पिल्ट

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे सरकारी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि निवेशकों को ₹15 का डिविडेंड देने का ऐलान की है और इसके साथ ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट भी करने वाली है। तो चलिए इस शेयर के बारे में जानते है।

Share Dividend News: दोस्तों सरकारी कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Limited) का बोर्ड मेंबर की मीटिंग आज यानि की मंगलवार को हुई है। इस मीटिंग में बोर्ड मेंबर ने स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आपको बता दू की कंपनी ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करने की मांग रखी है। इसके साथ ही ₹15 का डिविडेंड प्रति शेयर देने का ऐलान किया है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

भारत की एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी HAL ने स्टॉक फाइलिंग में बताया की 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करने की मांग रखी गई है। अगर होने वाले AGM (Annual General Meeting) में शेयरहोल्डर द्वारा मंजूरी मिलती है तो स्टॉक स्प्लिट 29 सितंबर 2023 को किया जाएगा।

इसी के साथ बोर्ड मेंबर ने ₹10 वाले शेयर पे 150% का डिविडेंड देने का ऐलान की है। इसका मतलब की शेयरहोल्डर को प्रत्येक शेयर पे ₹15 के डिविडेंड का फायदा मिलेगा। जिसे मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

HAL Share Fundamentals

Market Cap₹1,23,759 करोड़
PE Ratio (TTM)21.24
PB Ratio 5.25
Industry PE 32.83
ROE 27.18%
Debt to Equity 0.00
EPS (TTM)174.29
Face Value₹10
Div. Yield 1.35%

आज 1.08% की कमी के साथ ₹3661.10 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹3770 और लो प्राइस ₹3653.20 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 102.44% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹3950 और लो प्राइस ₹1720.10 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *