यह सरकारी कंपनी शेयर बेचकर जुटाने वाली है पैसा, जानिए डीटेल्स

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी सरकारी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि राइट इश्यू करके पैसा उठाने वाला है। तो चलिए इस शेयर के बारे में जानते है। वैसे अगर आपको ऐसे ही न्यूज सबसे पहले जानना है तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Stock Market News: दोस्तों भारत को सबसे ज्यादा तेल बेचने वाली है Indian Oil Corporation फंड जुटाने का प्लान बना रही थी और अब जाकर शेयर राइट इश्यू के जरिए ₹22,000 करोड़ का फंड जुटाने की योजना बनाई है। अब संभावना है की सेंट्रल गवर्नमेंट राइट इश्यू ले सकती है और इक्विटी डाल सकती है। वैसे इस कंपनी में सरकार का सभी बड़ा हिस्सेदारी है।

अब आपको बता दू की राइट इश्यू क्या होता है। दरअसल जब किसी कंपनी को कर्ज चुकाने या फिर फंड जुटाने के लिए राइट इश्यू करती है। इसमें सबसे बड़ी बात ये होती है की कंपनी के शेयरहोल्डर ही राइट इश्यू में भाग ले सकते है। इसके जरिए आप कंपनी का और शेयर ले सकते है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फंड जुटाने के बारे में कहा की दरअसल जीरो कार्बन उत्सर्जन प्रोजेक्ट में निवेश के लिए यह राइट इश्यू करने की योजना बनाई गई है। इससे पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 28 जून को 18,000 करोड़ राइट इश्यू के फंड जुटाने की मंजूरी दी थी।

Indian Oil Share Fundamentals

Market Cap₹1,39,235 करोड़
PE Ratio (TTM)13.87
PB Ratio 0.97
Industry PE 5.10
ROE 7.17%
Debt to Equity 1.07
EPS (TTM)7.11
Face Value₹10
Div. Yield 8.52%

Shareholding Pattern

Promoters51.50%
Retails & Others 29.85%
Mutual Funds2.25%
Foreign Institution 6.91%
Other Domestic Institution 9.49%

शुक्रवार को Indian Oil Corporation का शेयर 0.60% की बढ़त के साथ ₹99.20 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹121.25 और लो प्राइस ₹98.80 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 36.45% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹101.25 और लो प्राइस ₹65.20 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *