यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, शेयर बना रॉकेट

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि निवेशकों को 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने वाली है। आपको बता दूं कि इस छोटी सी कंपनी ने मात्र कुछ सालों में ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। तो चलिए अब शेयर के बारे में गहराई से जानते हैं। ऐसे ही डेली न्यूज़ जानने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Bonus Share News: आज मैं आपको स्मॉल कैप कंपनी Mifin Green Finance के बारे में बताने वाला हूं। दर्सल कंपनी ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने वाला ऐलान किया था, जिसके लिए एक्स बोनस शेयर डेट कल ही है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी प्रति शेयर दो बोनस शेयर फ्री में दे रही है। आपको एक और बात बता दी कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट किया था।

कंपनी के बारे में बात करे तो मुफीन ग्रीन फाइनेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल, चार्जिग इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैटरी बनाने के लिए लोन देती है। जिसे की कंपनी का इनकम होता है। आपको बता दू की इस कंपनी ने अभी तक ₹300 करोड़ का लोन इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोन दिया है।

वहीं पे इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 23 जुलाई 2020 को शेयर की कीमत ₹6.60 पे थी और अभी के समय में शेयर ₹144 के आस पास में है। इस अनुसार से शेयर ने अनुमानित 2300% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई निवेशक 2020 में एक लाख रुपए निवेश करता तो आज उसकी वैल्यू ₹23 लाख होती।

Mifin Green Share Fundamentals

Market Cap₹731 करोड़
PE Ratio (TTM)99.76
PB Ratio 4.75
Industry PE 12.21
ROE 6.36%
Debt to Equity 1.47
EPS (TTM)1.46
Face Value₹1
Div. Yield 0.07%

आज यानि की गुरुवार को Mufin Green Finance का शेयर 2.98% की बढ़त के साथ ₹148.50 पे ट्रेड कर रही है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹148.50 और लो प्राइस ₹144 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 182.33% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹154 और लो प्राइस ₹54.08 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *