इस सप्ताह रिलायंस के साथ और कंपनियां Ex-Dividend पे करेगी ट्रेड

नमस्कार दोस्तों अगर आप अच्छे डिविडेंड देने वाले शेयर की तलाश में है तो आज मैं बहुत सारी कंपनियों के बारे में बताने वाला हूं जोकि अगले सप्ताह जोरदार डिविडेंड देने वाली है, अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते है तो मैं आपको बता दूं की बहुत जल्द शेयर एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करने वाले है।

Share Dividend News: स्टॉक मार्केट में डिविडेंड के जरिए पैसा कमाने वाले निवेशक के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अगले सप्ताह में रिलाइंस इंडस्ट्रीज़, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और ऑयल इंडिया जैसी कंपनियां बंपर डिविडेंड देने वाली है। अगर आपको डिविडेंड का फायदा उठाना है तो आपके पास समय कम बचा हुआ है क्योंकि इसी सप्ताह में ये सारे शेयर एक्स डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करने वाली है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

डिविडेंड देने वाली कंपनी

Reliance Industries: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ ने शेयरहोल्डर को ₹9 प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड देने का फैसल लिया है। जिसके लिए शेयर 21 अगस्त 2023 को एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करने वाली है। बीते करोबारी दिन शुक्रवार को रिलाइंस का शेयर 0.74% की तेजी के साथ ₹2556.80 पे बंद हुआ है।

ICICI Securities: दूसरी कंपनी है आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जोकि शेयरहोल्डर को ₹9.25 प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड देने का निर्णय ली है। जिसके लिए 21 अगस्त 2023 को शेयर एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करने वाला है। शुक्रवार को शेयर 0.12% की कमी के साथ ₹619.75 पे बंद हुआ है।

HAL Dividend: तीसरी कंपनी है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जोकि शेयरहोल्डर को ₹15 के अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। जिसके लिए कंपनी ने 24 अगस्त को एक्स डिविडेंड डेट रखा है। शुक्रवार को शेयर 2.10% की कमी के साथ ₹3788 पे बंद हुआ है।

Oil india Dividend: चौथी कंपनी है ऑयल इंडिया लिमिटेड जोकि शेयरहोल्डर को ₹5.50 का अंतिम डिविडेंड देने वाली है। जिसके लिए कंपनी ने 25 अगस्त को एक्स डिविडेंड डेट रखा है। वही पे शुक्रवार को शेयर 0.07% की कमी के साथ ₹288.35 पे बंद हुआ है।

वैसे इस सप्ताह में baght सारी कंपनिया एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करने वाली है लेकिन मैने आपकों कुछ चुनिंदा कंपनियो के बारे में ही बताया है। अगर आप डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते है तो आसानी से ले सकते है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *