नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने निवेशक को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी इस शेयर ने बीते दस साल में 6000 गुना तक का रिटर्न दिया है। वैसे तो टाटा ग्रुप के बहुत सारे शेयर ने ऐसा रिटर्न दिया है लेकिन आज मैं आपको सिर्फ एक शेयर के बारे में बताने वाला हूं।
Tata Stock News: स्टॉक मार्केट में टाटा ग्रुप की बहुत सारी कंपनियों ने निवेशक को मल्टीबैगर रिटर्न कमा कर दिया है उसी में से आज मैं आपको टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। ₹48,853 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी ने बीते पांच सालों में 537.62% का रिटर्न दिया है और वहीं पे बीते एक दशक यानि की दस सालों में 5800% का रिटर्न दिया है और बीते तीन सालों में 900% का रिटर्न दिया है।
Adani Share News:
Tata Elxsi का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 25% से बढ़कर ₹201 करोड़ की हुई है। वहीं पे एक साल पहले मार्च तिमाही में ₹160 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार टाटा एल्क्सी का शेयर होल्ड करने की सलाह दी जा रही है और शेयर की नई खरीदारी के लिए मना किया गया है। अरिहंत कैपिटल के एक्सपर्ट के अनुसार शेयर ₹8000 तक जा सकता है और इसके लिए ₹7633 का स्टॉप लॉस सेट किया है।
शुक्रवार को Tata Elxsi का शेयर 0.34% की कमी के साथ ₹7817.60 पे बंद हुआ था। शेयर बीते एक महीने में 9.18% तक उपर चढ़ा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 7.62% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹10,760 और लो प्राइस ₹5709.05 तक गई है।
ये भी पढ़े –
- इस शेयर ने एक साल में पैसा किया दोगुना अब आ रही है बड़ी खबर
- Tata का यह मल्टीबैगर शेयर जाएगा ₹650 के पार, जानिए डीटेल्स
- पैसा रखिए तैयार खुलने जा रहा है इस कंपनी का आईपीओ
- इन 3 शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश, दे सकता है तगड़ा रिटर्न
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।