नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि महज एक सालों में ही पैसा दोगुना कर दिया है। इसका मतलब अगर आप एक लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी वैल्यू दो लाख रुपए होती। एक और बात इस शेयर को मार्च तिमाही में विदेशी निवेशक ने जमकर शेयर खरीदा है।
Multibagger Share News: आज मैं आपको फाइनेंसियल कंपनी Spandana Sphoorthy फाइनेंसियल लिमिटेड के शेयर के बारे में बात करने वाला हूं। वैसे तो इस कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में पैसा डबल किया है और मार्च तिमाही में विदेशी निवेशक ने जमकर शेयर खरीदा है। जोकि दिसंबर तिमाही में 19.59% से बढ़कर मार्च तिमाही में 20.24% तक हो गई है।
Adani Share News:
इस कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे के बारे में बात की जाए तो अनुमान से काफी बेहतर घोषित किया है। वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹28.40 करोड़ का हुआ था वहीं पे वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में प्रॉफिट बढ़कर ₹105.50 करोड़ का हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू ₹286.80 करोड़ से बढ़कर ₹498.10 करोड़ का हुआ है।
शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद Spandana Sphoorthy financial के बोर्ड मेंबर ने NCD (Non Convertible Debentures) जारी करने की मंजूरी दे दी। कंपनी NCD के जरिए ₹125 करोड़ का फंड जुटाने वाली है। NCD नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर होता है इसका मतलब ऐसा डिबेंचर जिसे इक्विटी या शेयर में नहीं बदला जा सकता है। एनसीडी में निवेश करने पे कंपनी फिक्स्ड फीसदी का ब्याज देती है।
शुक्रवार को Spandana Sphoorthy का शेयर 0.1% से गिरकर ₹694.40 पे बंद हुई है। शेयर ने बीते एक महीने में 6.64% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 107.22% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹723.90 और लो प्राइस ₹286.65 है। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹1397 तक गया है।
ये भी पढ़े –
- Tata का यह मल्टीबैगर शेयर जाएगा ₹650 के पार, जानिए डीटेल्स
- पैसा रखिए तैयार खुलने जा रहा है इस कंपनी का आईपीओ
- इन 3 शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश, दे सकता है तगड़ा रिटर्न
- जानिए कब आ रहा है Tata Technologies का आईपीओ, साथ में GMP भी
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।