Paytm ने जारी किया Q1 का नतीजा, सोमवर को शेयर पे पड़ेगा सीधा असर

नमस्कार दोस्तों आज Fintech कंपनी Paytm ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है, हालांकि कंपनी के ऑपरेटिंग इनकम में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से सोमवार को शेयर में सीधा असर पड़ सकता है। तो चलिए अब कंपनी के जून तिमाही के नतीजे पे नजर डालते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Paytm Share News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communication ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है। अगर आपके पास कंपनी के शेयर है तो मैं आपको बता दूं की इस तिमाही में कंपनी का घाटा पीछले वर्ष की समान तिमाही से लगभग आधा हो गया है। दरअसल कंपनी के ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने की वजह से कंपनी का घाटा कम हुआ है। वहीं पे शेयर ने YTD तक 58.40% का रिटर्न दिया है।

आपको बता दू की कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम ₹1679.60 करोड़ का हुआ था। जोकि इस वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में 39.40% से बढ़कर ₹2341.60 करोड़ पे पहुंच गई है। इस वजह से कंपनी के घाटे में भारी गिरावट आई है। एक साल पहले जून तिमाही में कंपनी का घाटा ₹654.40 करोड़ का हुआ था जोकि इस जून तिमाही में कम होकर ₹358.40 करोड़ पे आ गया है।

शायद आपको पता होगा की Paytm का आईपीओ पुरी तरह से फ्लॉप हो गया था। कंपनी का आईपीओ ₹2100 के प्राइस बैंड पे लॉन्च हुआ था और शेयर की लिस्टिंग -21% के साथ हुई थी। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹1955 है जोकि लिस्टिंग समय गया था। दरअसल कंपनी घाटे में होते हुए महंगे दामों में शेयर बेचने आई थी लेकिन वो भूल गई की प्राइवेट मार्केट और पब्लिक मार्केट में वैल्युएशन अलग तरीके से निकाला जाता है।

Paytm Share Fundamentals

Market Cap₹53,995 करोड़
PE Ratio (TTM)-30.40
PB Ratio 4.25
Industry PE 41.96
ROE -13.07%
Debt to Equity -28.04
EPS (TTM)0.05
Face Value₹1
Div. Yield NA

बीते करोबारी दिन शुक्रवार को Paytm का शेयर 0.83% की कमी के साथ ₹844.30 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹852.80 और लो प्राइस ₹828.50 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 13.63% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹914.95 और लो प्राइस ₹438.35 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *