एक्सपर्ट के अनुसार इस कंपनी का शेयर जाएगा ₹500 के पार

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला जिसके ऊपर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है। अब एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर ₹500 के प्राइस को छू सकता है। तो चलिए अब इस शेयर के बारे में गहराई से जानते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Stock Market News: दोस्तों मैं बात कर रहा हूं एफएमसीजी सेक्टर की लार्जकैप कंपनी ITC ltd के बारे में, एक्सपर्ट की माने तो यह शेयर आने वाले समय में ₹500 को पार कर सकता है। वैसे शुक्रवार को शेयर 0.35% की गिरावट के साथ ₹490.45 पे बंद हुआ है। हालांकि एक्सपर्ट का यह भी कहना है की यह शेयर अभी के समय अनुसार से 10% और बढ़ सकता है और निवेश करने की सलाह उन्हें ही दी है जोकि लंबे समय तक निवेशित रहेंगे। अगर आप शॉर्ट टर्म की सोच रहे है तो यह शेयर आपके लिए नही है।

अब आईटीसी के बिजनेस की बात करे तो सिगरेट के बिजनेस से सबसे ज्यादा रेवेन्यू और फायदा आता है। लेकिन अब कंपनी अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने में लगी हुई है। इसी वजह से होटल, पेपर प्रोडक्ट्स और एफएमसीजी में जमकर काम कर रही है। अब सूत्रों के ये खबर निकलकर आ रही है कि कंपनी की होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग 11 अगस्त को है जिसमें आईसीसी होटल बिजनेस की डिमर्जर को लेकर बयान दे सकती है।

हालांकि इस प्राइड पे शेयर खरीदने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि शेयर अभी के समय ऑल टाइम हाई प्राइस पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे एनालिस्ट अतुल चतुर्वेदी का कहना है की स्टॉक के टेक्निकल चार्ट की माने तो आने वाले 15-20 दिनों में शेयर ₹550 को छू सकता है।

अब आइटीसी शेयर की परफॉर्मेंस की बात करे तो शुक्रवार को शेयर 0.35% की गिरावट के साथ ₹490.45 पे बंद है है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹497.70 और लो प्राइस ₹487 रहा है। शेयर ने बीते एक साल में 63.18% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹497.70 और लो प्राइस ₹298.10 रहा है। वहीं पे शेयर ने YTD 48.25% का रिटर्न दिया है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *