गौतम अडानी ने इस कंपनी पे कराई FIR, जानिए पूरा मामला

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में में आपको बताने वाला हूं गौतम अडानी के बारे में जिसने फिलहाल एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, तो चलिए जानते है की आखिर गौतम अडानी ने एफआईआर दर्ज क्यों कराई है।

Gautam Adani News: दरअसल एक कंपनी है जोकि Adani Wilmar का प्रोडक्ट फॉर्च्यून ऑयल के नाम से नकली खाद्य तेल मार्केट में बेच रहा था। अब जैसे ही अडानी विल्मर को इसके बारे में पता चला है उन्होंने एफआईआर दर्ज करवा दिया। अडानी विल्मर ने गौतमबुद्धनगर के स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। आपके घर में भी अडानी विल्मर का फॉर्च्यून ऑयल आता ही होगा।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

अडानी विल्मर ने रेगुलर मार्केट सर्वे में इस फेक कंपनी का पता लगाया और उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर के बादलपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। यह फेक कंपनी B2B बिजनेस करके नकली उत्पाद बेच रही थी। अडानी विल्मर ने बताया की B2B प्लेटफार्म वाली फेक कंपनी के गोदाम पे छापेमारी की और अडानी विल्मर के नकली प्रोडक्ट को जब्त कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया की छापेमारी में फॉर्च्यून के खाद्य तेल मिले है इसी के साथ नकली रिफाइंड सोयाबीन तेल भी मिली है। अडानी विल्मर के स्पोकपर्सन ने बताया की बाजार में बेचने वाली नकली प्रोडक्ट और कस्टमर के हेल्थ को लेकर ध्यान दिया जा रहा है जिसकी वजह से यह शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी के साथ कंपनी ने बताया की वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सेल्स में 15% की गिरावट आई है।

अब शेयर की बात करे तो Adani Wilmar का शेयर शुक्रवार को 0.39% की गिरावट के साथ ₹399.85 पे बंद हुआ था। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹403.85 और लो प्राइस ₹399.10 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 35.75% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹841.70 और लो प्राइस ₹327.25 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *