नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि अभी के समय में काफी सस्ता मिल रहा है और एक्सपर्ट के अनुसार ₹2700 तक जा सकता है। अभी के समय में इस कंपनी का शेयर ₹2414 में मिल रहा है।
Adani Share News: अमेरिकन फर्म हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के सारे शेयर धाराम से नीचे गिरे थे। हालांकि अभी तक भी शेयर में अच्छी रिकवरी नही हो पाई है। कुछ शेयर रिकवर हो रहे है लेकिन पुरी तरह से रिकवरी नही कर पाई है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई हाई प्राइस ₹4190 रहा है और अभी के समय में शेयर ₹2414 में मिल रहा है।
Adani Share News:
दोस्तों मै बात कर रहा हूं Adani Enterprises Ltd के शेयर के बारे में, जब से हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई है अडानी ग्रुप के ऊपर काफी समस्या आ खड़ी हुई है। फिलहाल अडानी के पास सबसे बड़ी चुनौती फंड जुटाने को लेकर आ रही है।
इस साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 37% तक की गिरावट आई है जनवरी से अभी के समय में शेयर ₹3840 से घटकर ₹2410 पे आ गई है। वहीं पे इस शेयर ने बीते एक साल में 16% तक का रिटर्न दिया है। आपको बता दू की बीते 3 महीने में शेयर 35% तक बढ़ चुका है और इस बीच शेयर ₹1805 से बढ़कर ₹2410 पे पहुंच गया है।
चॉइस ब्रेकिंग के निदेशक सुमित बगड़िया के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर को ₹2200 को स्टॉप लॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार ₹2600-2700 तक होल्ड किया जा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है की अगर आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है तो इस स्टॉप लॉस के साथ होल्ड कर सकते है।
आज Adani Enterprises का शेयर 0.56% से बढ़कर ₹2414.80 पे बंद हुआ है और इस शेयर का हाई प्राइस ₹2435 और लो प्राइस ₹2390 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 16.10% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹4190 और लो प्राइस ₹1017.45 रहा है।
ये भी पढ़े –
- Adipurush फिल्म की वजह से, इस शेयर का हाल हुआ बेहाल
- IPO आने के बाद शेयर बना रॉकेट, अब शेयर खरीदने में मची होड़
- इस शेयर ने एक साल में 3 गुणा किया पैसा, अब करने जा रही है बड़ी घोषणा
- अडानी ग्रुप इस कंपनी का बेचने जा रही है शेयर, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।