IPO आने के बाद शेयर बना रॉकेट, अब शेयर खरीदने में मची होड़

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसका आईपीओ एक महीने पहले ही आया था और अब शेयर स्टॉक मार्केट में धमाल मचा रही है। शेयर का भाव आईपीओ प्राइस से 60.28% तक ऊपर जा चुका है।

Mankind Pharma Share: मैं बात कर रहा हूं फार्मा सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी Mankind Pharma के शेयर के बारे में, जिसने अबतक 60.28% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आपको बता दू कि इस कंपनी का IPO (Initial Public Offering) पीछले महीने यानि की मई में ही आया था। इस समय आईपीओ प्राइस ₹1080 तय किया गया था।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

आपको बता दू की मैनकिंड फार्मा के शेयर पे एक्सपर्ट के अनुसार 9 बाय रेटिंग और एक होल्ड रेटिंग दिया गया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार 2010 के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट में मैनकिंड फार्मा का शेयर सबसे अधिक कवरेज पाने वाला शेयर बन गया है। मई में शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद शेयर पे निवेशक टूट पड़े है।

इस शेयर पे मार्केट के एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है। जैसे की एशियन मार्केट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के एनालिस्ट के अनुसार यह भारत की कंपनी जिसकी वजह से यहां के लोगों को पसंद आती है। आपको बता दू की यह कंपनी दवाइयों के साथ कंडोम बनाने के लिए मशहूर है।

Mankind Pharma Share Fundamentals

Market Cap₹68,122करोड़
PE Ratio (TTM)NA
PB Ratio 9.16
Industry PE 26.37
ROE 18.86%
EPS (TTM)NA
Debt to Equity NA
Face Value₹1
Div. Yield NA

आज मंगलवार को Mankind Pharma का शेयर 1.80% की बढ़त के साथ ₹1731.10 पे ट्रेड कर रहा है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1755 और लो प्राइस ₹1712.30 है। वहीं पे शेयर ने लिस्टिंग प्राइस से 39.37 %का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1731 और लो प्राइस ₹1242 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *