नमस्कार दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश की सोच रहे है तो मैं आपको बता दूं इस समय में एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप के एक शेयर का नया प्राइस टारगेट दिया है। एक्सपर्ट मानना है की आने वाले दिनों में इस कंपनी का शेयर ₹140 के पार जा सकता है, तो अब चलिए शेयर के बारे में जानते है।
Tata Stock News: स्टॉक मार्केट में निवेश करके हर व्यक्ति अमीर बनने के बारे में सोचता है लेकिन उनमें से बहुत कम लोग का ही सपना पूरा हो पता है। इसलिए अगर आप शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपको शेयर बाजार को अच्छे से समझना चाहिए। अगर आपके समय नही होता तो आपके लिए म्यूचुअल फंड्स अच्छा रहेगा। महीने का कुछ पैसा SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स या इंडेक्स फंड्स में निवेश करना चाहिए। अब चलिए टाटा के शेयर के बारे में जानते है।
- ₹126 शेयर वाली कंपनी करने जा रही है ₹150 पे शेयर बायबैक, उठाए फायदा
- FMCG कंपनी ने जारी किया Q1 का नतीजा, शेयर में आई भयंकर तेजी
शेयर कौन सा है
तो दोस्तों मैं बात कर रहा हूं टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel के शेयर के बारे में, जिसपे एक्सपर्ट ने दांव लगाने का सुझाव दिया है। फिलहाल टाटा स्टिल का शेयर ₹120.60 पे है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट के अनुसार शेयर आने वाले दिनों में आसानी से ₹140 के पार जा सकता है।
आपकों बता दू की एक्सपर्ट ने टाटा स्टील के शेयर का टारगेट प्राइस ₹141 रखा है। उन्होंने निवेशक को ₹105 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर की खरीदारी करने की राय दी है। अगर शेयर 140 पे पहुंचता है तो यह 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर होगा। इससे पहले शेयर 19 जनवरी 2023 को ₹124.30 के उच्चतम स्तर पे गया था।
शेयर का हाल
शुक्रवार को Tata Steel का शेयर 0.67% की बढ़त के साथ ₹120.60 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹121.10 और लो प्राइस ₹118.70 रहा है। शेयर ने पिछले एक महीने में 8% का रिटर्न दिया हैं। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 11.41% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹124.30 और न्यूनतम स्तर ₹95 रहा है।
- अमीर बनना चाहते है तो तुरंत पढ़े ये किताबें, देगी पैसा बढ़ाने का फॉर्मूला
- जून तिमाही में इस PSU बैंक का मुनाफा बढ़ा 82% से, शेयर बना रॉकेट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।