FMCG कंपनी ने जारी किया Q1 का नतीजा, शेयर में आई भयंकर तेजी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी FMCG सेक्टर की कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसने जून तिमाही का परिणाम घोषित कर दिया और इस बार एक्सपर्ट के अनुमान से रिजल्ट काफी शानदार रहा है। अच्छे नतीजे का असर शुक्रवार को शेयर पे भी पड़ा है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

Stock Market News: दोस्तों FMCG (Fast Moving Consumer Goods)की लार्ज कैप कंपनी Marico Ltd ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है। इस बार एक्सपर्ट के अनुमान से भी काफी शानदार नतीजा रहा है। आपको बता दू की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15% से बढ़कर ₹427 करोड़ पे पहुंच गया है। वहीं पे बीते वर्ष की समान अवधि में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 371 करोड़ रुपए का हुआ था।

वहीं पे मैरिको का जून तिमाही में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन में 3% की गिरावट आई है और इसी के साथ 2477 करोड़ रुपए पे पहुंच गई है। जोकि पिछले साल की समान अवधि में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन ₹2558 करोड़ का हुआ था। वहीं पे जून तिमाही में EBITDA 9% से बढ़कर ₹574 करोड़ पे पहुंच गया है। इसी के साथ एबिटडा मार्जिन 253 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर 23.2% हो गई है।

Marico Share Fundamentals

Market Cap₹71,572 करोड़
PE Ratio (TTM)55.08
PB Ratio 18.86
Industry PE 24.17
ROE 36.43%
Debt to Equity 0.16
EPS (TTM)10.06
Face Value₹1
Div. Yield 0.81%

शुक्रवार को Marico ltd का शेयर 3.66% की बढ़त के साथ ₹574.35 पे बंद हुआ है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹578.15 और लो प्राइस ₹553.06 रहा है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹578.15 और न्यूनतम स्तर ₹462.70 रहा है। इस बीच शेयर ने 10.88% का रिटर्न दिया है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *