पैसा लगाने के लिए हो जाइए तैयार, अगले सप्ताह खुल रहा है 4 कंपनी का IPO

नमस्कार दोस्तों अगर आप आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशक है तो आपके लिए बड़ी खबर है क्योंकि अगले सप्ताह आपके पास 4 कंपनियों में पैसा लगाने का अवसर मिलने वाला है तो चलिए चारों कंपनी के आईपीओ के बारे में जानते है।

Latest IPO News: स्टॉक मार्केट में आए नए निवेशक आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते है, बीते समय में आए आईपीओ की बात की जाए तो लगभग सभी ने शानदार रिटर्न दिया है। कोई कोई आईपीओ तो लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करके लिस्टिंग में बढ़त के फायदे उठाना चाहते है तो मैं आपको 4 कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिनका आईपीओ अगले सप्ताह आने वाला है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

मोनो फार्माकेयर आईपीओ: मोनो फार्माकेयर SME (Small Medium Enterprises) आईपीओ होने वाला है। आपकों बता दूं की आईपीओ 28 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹26-28 के बीच रखा गया है। इसी के साथ शेयर 7 सितंबर को NSE SME पे लिस्ट होगी।

CPS Shapers IPO: दूसरी कंपनी है सीपीएस शेपर्स, यह भी एसएमई आईपीओ है जोकि 29 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ का प्राइस ₹185 फिक्स्ड प्राइस तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.10 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इस आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को रखी गई है।

Basilic Fly Studio IPO: यह आईपीओ भी एसएमई आईपीओ के अंतर्गत आ रही है जोकि 1 सितंबर को खुल रही है और 5 सितंबर को बंद हो रही है। इसी के साथ कंपनी का शेयर 13 सितम्बर को NSE SME पे लिस्ट होगा। अगर आप आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे है तो एक बार खुद से अनालिसिस जरुर करना।

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट आईपीओ: एनर्जी एफिशिएंसी सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट का आईपीओ 31 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है जिसका प्राइस बैंड ₹418-441 रखा गया है। आपकों बता दूं की कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पे 11 सितंबर तक लिस्ट हो सकते है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *