शेयर मार्केट में नुकसान से है बचना तो इन बातों को फॉलो करना

अकसर आपको लगता होगा की शेयर मार्केट से पैसे कमाना काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन मैं आपको बता दू की कोई भी इंसान शेयर बाजार को समझकर पैसा कमा सकता है। वैसे आपको पहले ही बता दू की इस मार्केट से वहीं लोग पैसे बनाते है जिनके पास धैर्य होता है, तो चलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे बातों को बताने वाला हूं जिन्हें फॉलो करके स्टॉक मार्केट से पैसे कमाया जा सकता है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

आंख बंद करके निवेश करना: जब कोई नया निवेशक मार्केट में कदम रखता है तो उसे लगता है को वो इस मार्किट का ज्ञाता है और किसी भी शेयर में बिना अनालिसिस किए हुए निवेश कर बैठता है। जब लॉस होता है तो ऊपर से स्टॉक मार्केट को ही गलत ठहराते है और बोलते है यह सट्टा बाजार है। इसलिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट को सीखना चाहिए और कभी भी एक्सपर्ट समझने की कोशिश ना करे क्योंकि बड़े बड़े निवेशक भी स्टॉक मार्केट से रोज कुछ ना कुछ सीखते ही है।

न्यूज पे भरोसा करना: अकसर नया निवेशक दोस्तों को दिखाने के लिए बिजनेस न्यूज़ चैनल देखना शुरु कर देते है और उसके अनुसार से निवेश करते है। फिर लॉस हो जाता है तो मैं आपको बता दू की न्यूज़ पे आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। आप बिजनेस न्यूज़ चैनल देखिए लेकिन निवेश करने से पहले अनालिसिस जरुर कीजिए।

पेनी स्टॉक का चक्कर: नया निवेशक अकसर क्वालिटी से ज्यादा क्वांटिटी पे भरोसा करता है और पेनी स्टॉक ज्यादा मात्रा में खरीदकर दोस्तो को भी खरीदने की सलाह देते है। तो ऐसा करने से बचना है। आप खुद सोचिए कि कोई शेयर ₹1-10 में क्यों मिल रही है क्योंकि उसकी वहीं वैल्यू है। इसलिए शुरुआत में पेनी स्टॉक्स में बिल्कुल भी निवेश ना करे।

जल्दी अमीर बनना: लोगों को स्टॉक मार्केट रातों रात अमीर बनने का जरिया लगता है लेकिन असल में ऐसा कभी होता नही है। स्टॉक मार्केट उसी व्यक्ति ने ढेर सारा पैसा कमाया है जिसने की ज्यादा दिनों तक किसी भी शेयर में निवेशित रहा है। इसलिए स्टॉक मार्केट में कम पैसे से निवेश शुरु कर सकते है लेकिन असली अमीर बनने के लिए आपको लंबे समय तक निवेशित रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *