कुछ महीने पहले आया था IPO, शेयर ने एक लाख को बना दिया 4 लाख से ज्यादा

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसका आईपीओ मात्र 4 महीने पहले आया था और अबतक शेयर ने 356% का रिटर्न दिया है, वैसे तो बहुत सारे शेयर ने धमाकेदार रिटर्न दिए है लेकिन मैं आपको एक शेयर के बारे में बताने वाला हूं।

Stock Market News: दोस्तों वर्ष 2023 में बहुत सारी MSME (Micro Small Medium Enterprises) सेक्टर की कंपनी के आईपीओ आए है उनमें से अधिकांश ने शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन आज मैं आपको Exhicon Media Solution के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। आपकों बता दूं की इस कंपनी का आईपीओ अप्रैल 2023 में आया था, लिस्टिंग से अबतक शहर 440% का रिटर्न दे चूका है।

Follow on Google NewsFollow

इस शेयर का ट्रेडिंग बीएसई एमएसएमई एक्सचेंज पे होता है। अब आपको बता दूं की कंपनी का आईपीओ 31 मार्च से 5 अप्रैल तक आईपीओ खुला था। जिसके लिए ₹61-64 का प्राइस बैंड तय किया गया था और 17 अप्रैल को बीएसई एमएसएमई पे लिस्टिंग हुई थी। जिसके बाद शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है। वैसे आपको बता दूं की तीन दिन पहले यानी की 7 अगस्त को शेयर 52 सप्ताह के हाई प्राइस ₹350.90 पे पहुंच गया था।

इसी के साथ अगर किसी निवेशक ने आईपीओ में एक लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 390% से बढ़कर 4.90 लाख रुपए की होती है। वहीं पे 7 अगस्त तक शेयर ने 445% का रिटर्न दिया है। इस अनुसार से एक लाख का निवेश टोटल 5.45 लाख रुपए बन गया है।

Exchicon Events Media Share Fundamentals

Market Cap₹373 करोड़
PE Ratio (TTM)64.71
PB Ratio 12.22
ROE -1061%
ROCE-19.92%
EPS (TTM)₹4.87
Face Value₹10
Book Value ₹25.78
Div. Yield 0%
Promoter Holding 86.20%
Sales Growth 0%
Profit Growth 0%

इसी के साथ आज गुरुवार को शेयर 2.61% की तेजी के साथ ₹314.90 पे ट्रेड कर रहा है। इस दौरान शेयर का लो प्राइस ₹300 रहा है। वहीं पे शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹350.90 और न्यूनतम स्तर ₹64 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *