ऐसे बहुत सारे शेयर होते है जो कम समय में ज्यादा रिटर्न दे देते है। लेकिन हमें इन पे ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। ऐसे शेयर के मूल्य जितने जल्दी उपर बढ़ते उससे भी तेजी से नीचे गिरते है। ऐसे शेयर को मल्टीबैगर शेयर भी कहा जाता है।
लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो ऐसे शेयर के दूरी बनाए रहना सीख लीजिए। इस स्टॉक्स को पैनी स्टॉक्स कहा जाता है। इसमें निवेश करना ज्यादा रिस्क लेना होता है। ऐसे शहर में बड़े बड़े निवेशक ही निवेश करते है। आम लोगों को ऐसी कंपनी से हमेशा घाटा ही मिलता है।
ऐसे शेयर बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा कर देते है लेकिन फिर नीचे आना भी तय है। ऐसे शेयर में शुरुआती निवेशक ही अच्छा रिटर्न कमा पाते है। इसी का उदाहरण है कैसर कॉरपोरेशन जिसने निवेशकों को तगड़ा कमाई करके दिया। नवंबर 2021 के अंत तक इस शेयर की कीमत ₹1 की थी।
Kaiser corporation का शेयर उच्चस्तर ₹130 तक पहुंचा है लेकिन मैंने आपसे पहले ही कहा था ऐसे शेयर बहुत तेजी से नीचे गिरते है और यही हुआ फिलहाल ये शेयर 6 जनवरी 2023 को ₹52 पे ट्रेड हो रही है। इसका मतलब अगर आप इस शेयर में नवंबर 2021 में ₹1 के भाव से 1 लाख का निवेश किए होते तो आज इसका मार्केट मूल्य 52 लाख रूपए का होता।
अब इसके उच्च स्तर से सोचिए जो लोग ₹130 के भाव में शेयर को खरीदे होंगे उनका क्या हाल हुआ होगा। इसीलिए ऐसे पैनी स्टॉक्स से दूरियां बनाएं रखना चाहिए।
अन्य ख़बरें
- Share Market Tips: शेयर बाजार में आए नए लोग इन बातों पे ध्यान दे, नहीं होगा घाटा
- Share Market Tips: जानिए ₹2000 का निवेश कैसे बना सकता है करोड़पति
- 8 Best Share market books in hindi | शेयर मार्केट बुक्स
- शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स 2023
स्टॉक मार्केट और आईपीओ से जुड़ी जानकारियों सबसे पहले जानने के लिए हमें गुगल न्यूज़ पे फ़ॉलो कर सकते है या फिर व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं
Adani Share News:
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।