Tata के इस सस्ते शेयर में LIC ने की जमकर खरीदारी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि फिलहाल अपने हाई प्राइस पे काफी नीचे मिल रही है और इसी का फायदा उठाकर एलआईसी ने इस कंपनी के शेयर जमकर खरीदा है तो चलिए जानते है कंपनी कौन सी है।

Tata Share News: आज मैं आपकों टाटा ग्रुप की केमिकल इंडस्ट्री की कंपनी Tata Chemicals के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। फिलहाल कंपनी का शेयर ₹1011 पे मिल रहा है और शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹1214 रहा है। वहीं पे बीते एक साल में शेयर में 9% की गिरावट आई है और इसी बीच खबर आ रही है की इंडिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने टाटा केमिकल का शेयर जमकर खरीदा है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

स्टॉक एक्सचेंज को मिली जानकारी के मुताबिक अब एलआईसी के पास टाटा केमिकल का 9.18% शेयर है जोकि पहले मात्र 7.12% शेयर था। इस अनुसार से कंपनी ने और 2.06% शेयर खरीदा है। वहीं पे प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 37.98% है जिसमें पीछले पांच महीने में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसी के साथ आपको बता दूं की वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रोफिट ₹523 करोड़ का हुआ है जोकि एक साल पहले की समान अवधि में ₹593 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। वही पे कंपनी का रेवेन्यू ₹4218 करोड़ का हुआ है जोकि एक साल पहले ₹3995 करोड़ का हुआ था।

Tata Chemicals Share Fundamentals

Market Cap₹25,762 करोड़
PE Ratio (TTM)26.45
PB Ratio 1.58
ROE 6.56%
ROCE8.24%
EPS (TTM)₹38.23
Face Value₹10
Book Value ₹640.60
Div. Yield 1.73%
Promoter Holding 37.98%
Sales Growth 32.7 49%
Profit Growth 30.50%

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को टाटा कैमिकल का शेयर 0.43% की कमी के साथ ₹1011.25 पे बंद हुआ है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹1021 और लो प्राइस ₹1000 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 8.95% का रिटर्न दिया है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम ₹1214.90 और न्यूनतम स्तर ₹876.80 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *