नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको 3 ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला ही जिसके शेयर इसी सप्ताह एक्स बोनस शेयर के तौर पे ट्रेड करने वाले है। अगर आप भी बोनस शेयर देने वाली स्टॉक की तलाश कर रहे है तो चलिए इस शेयर के बारे में जानते है।
Bonus Share News: अगर आप बोनस शेयर देने वाले शेयर की खोज में है तो आपकी खोज समाप्त होती है क्योंकि इस सप्ताह 3 ऐसी कंपनी है जिनका शेयर बोनस शेयर के तौर पे ट्रेड करने वाली है।
Adani Share News:
Bhansali Engg Polymers: केमिकल बनाने वाली कंपनी भंसाली पॉलिमर्स ने प्रत्येक शेयर पे 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। बोनस शेयर देने के लिए कंपनी ने 2 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। शुक्रवार को शेयर 2.05% की कमी के साथ ₹131.50 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 18.79%का रिटर्न दिया है।
Kansai Nerolac: पेंट बनाने वाली कंपनी कनसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड ने 8 मई 2023 को हुए बोर्ड मीटिंग में 2 शेयर पे 1 बोनस शेयर देने का एलान किया था। जिसके लिए 4 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इसका मतलब यह हुआ की जिस किसी निवेशक का नाम इस दिन शेयरहोल्डर की लिस्ट में होगा, सिर्फ उन्हे ही बोनस शेयर का फायदा मिलेगा। वहीं पे शुक्रवार को शेयर 1.42% की कमी के साथ ₹450.45 पे बंद हुआ था।
Roto Pumps Ltd: स्मॉल कैप सर्विस वाली कंपनी Roto Pumps लिमिटेड एक शेयर पे एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। जिसके लिए 8 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था और 7 जुलाई को शेयर एक्स बोनस शेयर पे तौर पे ट्रेड करेगी। शुक्रवार को शेयर 0.13% की बढ़त के साथ ₹752.80 पे बंद हुआ है। शेयर ने बीते एक साल में 62.75% का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़े –
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।