इन 5 पेनी स्टॉक में आएगी तेजी, लगा सकते है दांव

स्टॉक मार्केट में अक्सर लोगों को पेनी स्टॉक्स की तलाश रहती है। लोग कम समय में अमीर बनना चाहते है लेकिन कभी बन नही पाते है और न कभी बन पाएंगे। क्योंकि शेयर बाजार से वहीं बंदा पैसा कमा पाता है जो जितना ज्यादा पेशेंस रखता है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

Penny Stock News: आज मैं आपको 5 पेनी स्टॉक्स के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर में बीते करोबारी दिन शुक्रवार को अपर सर्किट लगा था और अब सोमवार को भी शेयर में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है। वैसे आपको बता दू की लगातार दो सत्र से स्टॉक मार्केट लाल निशान के साथ बंद हुआ है। तो इन पांच शेयर में दांव लगा सकते है।

Kiran Syntax ltd: पहली कंपनी है किरण सिंटेक्स लिमिटेड जिसका शेयर शुक्रवार को 4.97% की अपर सर्किट के साथ ₹8.66 पे बंद हुआ है। शेयर ने बीते एक महीने में 39.90% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते साल में 67.50% का रिटर्न दिया है और इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹9.18 और लो प्राइस ₹4.12 रहा है।

Hb Leasing & finance Ltd: दूसरी कंपनी एचबी लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड है जिसका शेयर शुक्रवार को 1.25% की बढ़त के साथ ₹4.05 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹4.20 और लो प्राइस ₹4.01 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 20.50% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का अपर सर्किट लिमिट 5% का है।

Ashirwad Capital ltd: तीसरी कंपनी का आशीर्वाद केपिटल लिमिटेड जिसका शेयर शुक्रवार को 4.96% के अपर सर्किट के साथ ₹4.23 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर ने 52 सप्ताह में ना के बराबर रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹5.22 और लो प्राइस ₹2.49 रहा है।

Shivansh Finserve ltd: चौथी कंपनी है शिवांश फिनसर्व लिमिटेड जिसका शेयर शुक्रवार को 3.51% की तेजी के साथ ₹5.60 पे बंद हुआ है। शेयर ने बीते एक महीने में 44.33% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 33% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹5.68 और लो प्राइस ₹2.33 रहा है।

Cinderella Financial Services ltd: अंतिम या पांचवी कंपनी है सिंड्रेला फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड जिसका शेयर शुक्रवार को 4.94% की अपर सर्किट के साथ ₹8.49 पे बंद हुआ है और इस बीच शेयर का लो प्राइस ₹8.27 रहा है। वहीं प शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 64.33% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹24 और लो प्राइस ₹7.65 रहा है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

2 thoughts on “इन 5 पेनी स्टॉक में आएगी तेजी, लगा सकते है दांव”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *