नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि निवेशकों को 4 बोनस शेयर मुफ्त में देने वाली है। इसकी वजह से शेयर में काफी उछाल आ रहा है। शेयर ने मात्र 6 महीने में 140% का रिटर्न दिया है, तो अब चलिए शेयर के बारे में जानते हैं।
Bonus Share News: स्मॉल कैप कंपनी NINtec System ltd ने निवेशकों को 4 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है जिसके लिए इसी सप्ताह में रिकार्ड डेट तय किया गया है। स्टॉक मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनिया है जोकि शानदार रिटर्न देकर बोनस शेयर बांटती है उसी में से एक यह भी कंपनी है। वहीं पे शेयर ने मात्र 6 महीने में 140% का रिटर्न दिया है और साथ में आज सोमवार को भी शेयर में अपर सर्किट लगा है।
कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी में बताया की योग्य निवेशक को 5 शेयर पे 4 बोनस शेयर बिलकुल मुफ्त में दिया जाएगा। जिसके लिए 3 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इसका मतलब यह होता है की रिकार्ड डेट तक जिनके पास कंपनी का 5 शेयर होगा इन्हे और 4 शेयर मिलेगा। इसी वजह से शेयर में 24 जुलाई से लगातार अपर सर्किट लग रहा हैं और आज भी अपर सर्किट लगा है।
शेयर का हाल: आज सोमवार को NINtec System का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹682.85 पे ट्रेड कर रहा है। इस बीच शेयर का न्यूनतम स्तर ₹663.40 का रहा है। शेयर ने बीते एक सप्ताह में 14.74% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 670% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का उच्चतम स्तर ₹682.85 और न्यूनतम स्तर ₹84.65 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इन 5 पेनी स्टॉक में आएगी तेजी, लगा सकते है दांव
- इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया 8000% का रिटर्न, 10 हजार को बनाया 8 लाख रुपए
- यह कंपनी दे रही है ₹130 का डिविडेंड, कल करेगी एक्स डिविडेंड पे ट्रेड
- एक्सपर्ट के अनुसार Tata का ये शेयर जाएगा ₹140 के पार
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।