अगले सप्ताह खुल रहा है इस कंपनी का IPO, GMP है 94%

नमस्कार दोस्तों अगर आप आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे है तो आज मैं आपकों SME कंपनी के आईपीओ के बारे में बताने वाला हूं। फिलहाल ग्रे मार्केट में शेयर 94% प्रिमियम पे ट्रेड हो रहा है। अगर जीएमपी के संकेत पे लिस्टिंग हुई तो पहले ही दिन 94% का मुनाफा होने वाला है।

Latest IPO News: तो दोस्तों अगले सप्ताह में 6 सितंबर को Kahan Packaging ltd का आईपीओ खुलने वाला है। फिलहाल आईपीओ ग्रे मार्केट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। वैसे मैं आपको बता दूं की आप किसी भी आईपीओ में निवेश सिर्फ GMP देखकर ना कीजिए। निवेश करने से पहले कंपनी का फंडामेंटल और फाइनेंशियल अनालिसिस जरुर कीजिए। अगर फिलहाल के GMP की ओर देखें तो शेयर 94% प्रिमियम पे लिस्ट हो सकता है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

आपको बता दू की kahan Packaging के आईपीओ का साइज ₹5.76 करोड़ का है जोकि 6 सितंबर 2023 से 8 सितंबर तक निवेश के लिए खुला रहने वाला है।

Kahan Packaging IPO details

IPO Open 6 सितंबर 2023
IPO Close 8 सितंबर 2023
IPO size 5.76 करोड़ रुपए
IPO Price band₹80/Equity Share
Face Value ₹10
Listing on BSE SME
Retail Quota 50%
NII Quota 50%

इसके साथ आपको बता दूं की आईपीओ का एलॉटमेंट 13 सितंबर को और रिफंड 14 सितंबर और 15 सितंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में दिखने लगेंगे और उसके बाद 18 सितंबर को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पे लिस्ट होगा। इस आईपीओ का मर्चेंट बैंकर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है। वहीं पे कंपनी के प्रोमोटर्स मिस्टर प्रशांत जितेंद्र ढोलकिया और मिस्टर रोहित जितेंद्र ढोलकिया है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *