62% से बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे सरकारी बैंक के बारे में बताने वाला हूं जिसने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिया है। जून तिमाही के कंपनी के नतीजे काफी शानदार रहे है, मुनाफा 62% से बढ़कर ₹1224 करोड़ पे पहुंच गया है। तो चलिए अब शेयर के बारे में जानते है।

IDBI Bank Q1 Result: दोस्तों आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी के नतीजे काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। खास बात ये है की जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 62% से बढ़ा है और NII (Net interest income) 61% se बढ़ा है। वहीं पे बैंक का NPA (Non Performing Assets) घटकर 5.05% पे आ गया है। आज सोमवार को नतीजे जारी होने के बाद शेयर में थोड़ी तेजी बनी है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

जून तिमाही के फाइनेंशियल पे नज़र डाले तो वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट ₹756 करोड़ का हुआ था जोकि वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में 62% से बढ़कर ₹1224 करोड़ पे पहुंच गया है। वहीं पे नेट इंटरेस्ट इनकम 61% से बढ़कर ₹3998 करोड़ पे पहुंच गया है जोकि एक साल पहले समान अवधि में ₹2488 करोड़ हुआ था।

निवेशक के लिए सबसे बड़ी बात यह है की बैंक का NPA 19.9% से घटकर 5.05% पे आ गया है। वहीं पे ऑपरेटिंग मार्जिन 47% से बढ़कर ₹3019 करोड़ पे पहुंच गया जोकि एक साल पहले समान अवधि में ₹2051 करोड़ का हुआ था।

IDBI Bank Share Fundamentals

Market Cap₹61,773 करोड़
PE Ratio (TTM)16.73
PB Ratio 1.33
Industry PE 9.35
ROE 8.34%
Debt to Equity 0.27
EPS (TTM)3.43
Face Value₹10
Div. Yield 1.74%

आज आईडीबीआई बैंक का शेयर 0.78% की तेजी के साथ ₹57.90 पे बंद हुआ है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹58.95 और लो प्राइस ₹57.70 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 64.49% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹62 और लो प्राइस ₹34.85 रहा है।

Latest News

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *