नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आज यानि की बुधवार को धमाकेदार तेजी आई है। कल मंगलवार को कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे घोषित किया और इसी के साथ एक बड़ा फैसला लिया जिसकी वजह से आज मार्केट में लोग शेयर खरीदने पे टूट पड़े है।
Tata Stock News: कल यानि की मंगलवार को Tata Motors ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का परिणाम घोषित किया और इसके साथ ही एक बड़ा फैसला लिया जिसकी वजह से आज मार्केट में टाटा मोटर्स के शेयर खरीदने की लूट मची थी। आपको बता दू की टाटा मोटर्स का शेयर 4% की बढ़त आई साथ ₹665.40 पे पहुंच गया है और Tata Motors DVR के 18% की बढ़त के साथ ₹440 पे पहुंच गया है। दरअसल कंपनी ने कहा की अब टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर को नॉर्मल कर दिया जाएगा।
टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर में वोटिंग राइट्स और डिविडेंड में फर्क है। दरअसल DVR मतलब डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स होता है। इसमें नॉर्मल शेयर के मुकाबले वोटिंग राइट्स कम होता है और इसी के साथ शेयरहोल्डर को 5% ज्यादा डिविडेंड मिलता है। कंपनी ने कल स्टॉक एक्सचेंज को टाटा मोटर्स डीवीआर शेयर खत्म करने के लिए मंजूरी दे दी। इसके बाद जिनके पास टाटा मोटर्स डीवीआर का 10 शेयर है तो उन्हें 7 नॉर्मल शेयर मिलेगा।
आज टाटा मोटर्स का शेयर 0.26% की तेजी के साथ ₹641.10 पे बंद हुआ है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹665.40 और लो प्राइस ₹639 रहा है। वही पे शेयर ने बीते 52 सप्ताह में 45% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का लो प्राइस ₹375.20 रहा है। Tata Motors DVR का शेयर 12.42% की बढ़त के साथ ₹419.45 पे बंद हुआ है।
ये भी पढ़े –
- 7 बोनस शेयर दे जा रही है यह कंपनी, इसी सप्ताह है रिकॉर्ड डेट
- 3 साल में 2000% का रिटर्न देने वाली कंपनी करके जा रही है स्टॉक स्प्लिट
- गौतम अडानी बेचने जा रहे है यह कंपनी, अंतिम चरण में पहुंची डील
- गौतम अडानी ने इस कंपनी पे कराई FIR, जानिए पूरा मामला
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।