नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि आज सोमवार को ट्रेडिंग में 20% तक चढ़ गया है। दरसल बात ये है की Tesla Power USA से इस छोटी सी कंपनी को शानदार डील मिली है जिसकी वजह से शेयर रॉकेट बन गया है।
Multibagger Stock News: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और बैटरी बनाने वाली कंपनी स्मॉल कैप कंपनी Urja Global Ltd के बारे में बताने वाला हूं। कंपनी के शेयर में आज यानि की सोमवार को 20% का अपर सर्किट लगा है। वहीं पे बीते करोबारी दिन शुक्रवार को 20% का अपर सर्किट लगा था। अब खबर आ रही है की कंपनी बैटरी बनाने और सप्लाई करने के लिए Tesla Power USA से डील की है।
Adani Share News:
ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को बताया की की हमारी कंपनी ने 7 जून 2023 को Tesla Power USA के साथ एक डील की है। इस डील के अनुसार कंपनी Tesla Power USA के ब्रांड के तहत बैटरी बनानी और सप्लाई करनी है। इसका मतलब ये हुआ की टेस्ला पावर यूएसए की ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड भारत में बैटरी बनाने और सप्लाई करने का पार्टनर होगी।
अब देखना बनता है की लॉन्ग टर्म में यह डील पॉजिटिव या नेगेटिव प्रभाव डालती है हालांकि शॉर्ट टर्म में तो शेयर काफी तेजी से ऊपर गया है। महज 5 करोबारी दिनों में ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड का शेयर 55% तक चढ़ा है।
सोमवार को ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड का शेयर 19.81% की बढ़त के साथ ₹12.70 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 16.86% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹14.85 और लो प्राइस ₹6 है। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹33.40 तक गया है।
ये भी पढ़े –
- Tata की ये 3 कंपनियां देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- Tata का यह मल्टीबैगर शेयर जाएगा ₹8000 के पार, जानिए डीटेल्स
- इस शेयर ने एक साल में पैसा किया दोगुना अब आ रही है बड़ी खबर
- Tata का यह मल्टीबैगर शेयर जाएगा ₹650 के पार, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।