नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि आज यानि की बुधवार को 25% से ज्यादा गिर गया है। इसकी वजह सरकार द्वारा टैक्स को लेकर नए फैसले को बताई जा रही है। इस शेयर के बारे में जानने से पहले अगर आप ऐसे ही न्यूज सबसे पहले जानना चाहते तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
Adani Share News:
Stock Market News: सरकार की GST Council के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पे 28% GST लगाया है। इस खबर की वजह से आज बुधवार को मार्केट खुलते ही Delta Corp का शेयर 10% की लोअर सर्किट के साथ खुला है। वहीं पे यह शेयर 23.19% की कमी के साथ ₹189.50 पे बंद हुआ है। आज ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी सभी कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई है।
यह खबर कल यानि की 11 जुलाई 2023 को आते ही इस सैक्टर के फेमस प्लेयर ने काफी चिंता जताई है। उनका कहना है की सरकार द्वारा यह गलत निर्णय लिया गया है। E-Gaming के फेडरेशन Secretary मलय कुमार शुक्ला ने सरकार के इस फैसले खराब निर्णय बताया है।
वैसे अगर आप इस फैसले पे मेरा विचार जानना चाहते है तो मुझे फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन जी द्वारा किया निर्णय काफी अच्छा लगा है। अभी के समय में काफी युवा पीढ़ी के बच्चे इसमें टाइम वेस्ट करते थे और साथ में पैसा भी गंवाते थे। इस निर्णय को LLA के फाउंडर रिशव जैन ने काफी सराहा है वो कब से ऐसे टैक्स की बात कर रहे थे और फाइनली सरकार ने टैक्स लगा ही दिया।
वैसे मैं आपको बता दू की इस समय में इंडियन क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर को लेकर काफी Meme बन रहे है। आपको याद होगा की पहले इंडियन क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर सहारा था, जिसके साथ क्या हुआ आप सभी जानते है। उसके बाद byjus बना। इस कंपनी का हाल भी खराब चल रहा है और अब Dream11 के स्पॉन्सर बनते ही सरकार द्वारा 28% का GST लगा दिया है। जिसकी वजह से ड्रीम 11 के भी प्रॉफिट और खेलने वाले पे काफी असर पड़ेगा।
आज Delta Corp का शेयर 23.19% की गिरावट के साथ ₹189.50 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹222.05 और लो प्राइस ₹175.65 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 37.28% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹259.95 और लो प्राइस ₹172.30 रहा है।
ये भी पढ़े –
- सरकारी कंपनी देने वाली है बंपर डिविडेंड, शेयर पहुंचा 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पे
- दो दिन बाद खुल रहा है इस कंपनी का IPO, जानिए डीटेल्स
- इस एनर्जी कंपनी के शेयर ने तीन महीने में दिया छप्परफाड़ रिटर्न
- टाटा ग्रुप के इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।