टाटा की इस कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा, देने जा रही है बंपर डिविडेंड

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसने जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। इस तिमाही में कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है और कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। शेयर के बारे में जानने से पहले अगर आपको ऐसी ही न्यूज सबसे पहले जाननी है तो व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

Tata Stock News: मार्केट कैप के अनुसार टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी TCS (Tata Consultancy Service) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है। इस दौरान कंपनी के प्रॉफिट में काफी उछाल आया है। आपको बता दू की कंपनी का प्रॉफिट 16.83% से बढ़कर ₹11,074 करोड़ हुआ है। वहीं पे ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट आई है, जिसकी वजह से आज शेयर में खुश फर्क नहीं पड़ा है। शेयर 0.38% की कमी के साथ ₹3259.90 पे बंद हुई है।

TCS का जून तिमाही में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 12.60% से बढ़कर ₹59,381 करोड़ पे पहुंच गया है। वहीं पे कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 16.83% से बढ़कर ₹11,074 करोड़ पे पहुंच गई है। वहीं पे कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में 24.50 से घटकर 23.20% हो गया है।

इसी के साथ कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 900% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस अनुसार कंपनी ₹1 वाले फेस वैल्यू पे शेयरहोल्डर को प्रति शेयर पे ₹9 का डिविडेंड दिया जाएगा। जिसका भुगतान 9 अगस्त दिन सोमवार को किया जाएगा। TCS की कुल कर्मचारी में 35.80% महिला है। जोकि भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे ही फीमेल वर्कफोर्स का बढ़ना देश के विकास में काफी मदद देगा।

TCS Share Fundamentals

Market Cap₹11,97,388 करोड़
PE Ratio (TTM)28.41
PB Ratio 13.24
Industry PE 28.43
ROE 46.94%
Debt to Equity 0.09
EPS (TTM)115.18
Face Value₹1
Div. Yield 1.47%

Shareholding Pattern

Promoters72.30%
Retails & Others 5.89%
Mutual Funds3.47%
Foreign Institution 12.72%
Other Domestic Institution 5.62%

आज टीसीएस का शेयर 0.38% की कमी के साथ ₹3259.90 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹3289.15 और लो प्राइस ₹3250.10 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 6.08% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹3575 और लो प्राइस ₹2926.10 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *