नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है और यह शेयर एक साल के हाई प्राइस पे पहुंच गया है। आपको बता दू की कंपनी को काफी समय से घाटा उठाना पड़ रहा था लेकिन अब कंपनी को प्रॉफिट हो रहा है।
Tata Stock News: आज मैं आपको टाटा ग्रुप के ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। दरसल इस शेयर ने सात करोबारी दिनों में बढ़त बनाई है। आज शुक्रवार को भी शेयर में बढ़त आई है और इन दिनों में शेयर ने 10% का रिटर्न दिया है।
Adani Share News:
कल यानि की गुरुवार को शेयर ट्रेडिंग समय ने 52 सप्ताह के हाई प्राइस ₹576.55 पे पहुंच गया था। कंपनी अब प्रॉफिट बढ़ाने पे काफी ध्यान दे रही है। इसी वजह से शेयर में तेजी आई है।
अब टाटा मोटर्स के शेयर के बारे में ब्रोकरेज हाउस की बात करे तो लगभग सभी ने जैसे की मोर्गन स्टेनली और मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं पे कोटक सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर को रिड्यूस की रेटिंग दी है।
मोर्गन स्टेनली का मानना है की Tata Technologies के आईपीओ आने से टाटा मोटर्स के डेट में कमी आने की उम्मीद है। इसी के साथ मोर्गन स्टेनली ने (Tata Motors Share Price Target) ₹624 का रखा है। वहीं पे नोमुरा ने ₹610 का टारगेट प्राइस रखा है और साथ में खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ₹650 का प्राइस टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है।
आज शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.46% की बढ़त के साथ ₹562.30 पे बंद हुआ है। शेयर ने बीते एक महीने में 11.49% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने 52 सप्ताह में 30.62% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹576.55 और लो प्राइस ₹375.20 है। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹612.40 है।
ये भी पढ़े –
- पैसा रखिए तैयार खुलने जा रहा है इस कंपनी का आईपीओ
- इन 3 शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश, दे सकता है तगड़ा रिटर्न
- स्टॉक मार्केट के नए फैसले से अडानी ग्रुप के इन शेयर पे पड़ेगा बड़ा असर
- जानिए कब आ रहा है Tata Technologies का आईपीओ, साथ में GMP भी
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।